राजस्थान सरकार ने पटवारी के 5378 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं जो 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने जा रही हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए बेहतर तरीके से तैयारी करनी चाहिए क्योंकि बोर्ड बंपर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती की तैयारी में आपकी मदद करने के लिए हम Rajasthan Patwari 2021 Complete Batch लेकर आए हैं। यह आपको अपनी तैयारी के लेवल को बढ़ाने और इस अवसर का लाभ उठाने और सलेक्शन पक्का करने में काफी सहायक होगा।
उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करनी चाहिए क्योंकि हमारे पास सीमित सीटें हैं। कोर्स की वैलिडिटी 6 महीने है। बैच 9 अगस्त 2021 से शुरू हो रहा है। उम्मीदवारों को complete batch के डिटेल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसमें कुल 150 घंटे की क्लास होगी।
ब्रह्मास्त्र Rajasthan Patwari 2021 Complete Batch
Batch Start: 09-Aug-2021
Time:
Slot 1 : 10:00 AM to 11:00 AM
Slot 2 : 12:00 PM to 01:00 PM
Slot 3: 02:00 PM to 03:00 PM
Language: Bilingual
Class Days: 6 Days in a Week (Mon-Sat)
Course की खास बातें:
- 150+ घंटे की इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस
- Expert Faculties द्वारा होगा Counseling Sessions
- शीघ्र रिवीजन के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो 24/7 होंगे उपलब्ध
- एक्सपर्ट के साथ कर सकते हैं अनलिमिटेड डाउट क्लियर
- परीक्षा कैसे एटेम्पट करें पर होगा Strategy session
- एक्सपर्ट से मिलेंगे तैयारी और टाइम मैनेजमेंट के टिप्स