राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा कनिष्ठ न्यायिक सहायक लिपिक ग्रेड II (Clerk Grade – II) व कनिष्ठ सहायक के कुल 1760 पदों पर भर्ती जारी की थी जिसके लिए परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गयी है परीक्षा 13 मार्च 2022 को आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए 4 दिन शेष है| वे परीक्षार्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है उनके पास केवल 4 दिन शेष है| 4 दिन में जितना पढ़ लिया है उसे बार बार रिवाइज करते रहे कुछ भी नया नहीं पढ़े | प्रतियोगी परीक्षाओ में लास्ट के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते है इसी समय में सम्पूर्ण सीलबस का रिवीजन करना और टेस्ट देना महत्वपूर्ण होता है |शेष दिनों में जितने मॉक टेस्ट दे सकते है देवे क्योंकि उससे आपकी स्पीड और रिवीजन अच्छे से होगा|
महत्वपूर्ण टॉपिक जिनसे प्रश्न आ सकते है
ENGLISH
- इंग्लिश में ERROR वाले टॉपिक की लगातार प्रैक्टिस करते रहे
- वोकैब पढ़ते रहे
- idioms and phrases
- antonyms and synonyms
हिंदी
- पर्यायवाची शब्द
- विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
- संधि, संधि के भेद और संधि विच्छेद
- समास, समास के भेद, विग्रह और सामासिक पदों की रचना
- उपसर्ग
- वाक्य-शुद्धि
- शब्द-शुद्धि
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
- शब्दावली (इसमें से हर परीक्षा में एक न एक प्रश्न पूछा गया है )
सामान्य ज्ञान
- राजस्थान सामान्य में कला और संस्कृति
- कला और संस्कृति और इतिहास : लोक देवी और देवता ,संत सम्प्रदाय ,शिल्प कला और हस्त कला ,लोक गीत,वाद्ययंत्र ,नाट्य ,जनजाति आदि टॉपिक के प्रश्नो को पढ़ते रहे राजस्थान ADDA247 की एप्लीकेशन पर प्रतिदिन राजस्थन गक की क्विज सॉल्व करे
- जियोग्राफी :राजस्थान जियोग्राफी के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न ,पॉलिटी और करंट अफेयर :पिछले 6 महीने का करंट अफेयर जरूर पढ़े |
- इसके अलावा पुराने पेपर को हल करे हालाँकि एलडीसी के पिछली परीक्षा में इंग्लिश और हिंदी विषय थे ,इस बार राजस्थान GK को जोड़ दिया है|
वे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में बैठ रहे वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को भरे ताकि सबसे पहले पेपर का एनालिसिस आप तक पहुंचा सके|
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा के लिए एनालिसिस फॉर्म