Latest SSC jobs   »   SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट...

SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज 6 फरवरी 2020 : प्रतिशत, लाभ और हानि, बीजगणित

Q1. एक परीक्षा में पास होने के लिए कुल अंक का 35% प्राप्त करना आवश्यक है. ऋषू को 216 अंक प्राप्त हुए और वह 5% अंक से अनुतीर्ण हो जाता है. कुल अंक कितने थे?
(a) 620
(b) 720
(c) 820
(d) 710

Q2. पेट्रोल की कीमत में 20% वृद्धि होती है. खर्चों को समान रखने के लिए राम को यात्रा में कितनी कटोती करनी चाहिए:
(a) 25%
(b) 30%
(c) 33.33%
(d) 16.67%

Q3. एक आयताकार क्षेत्र की लंबाई और चौड़ाई बढ़ा दी जाती है, क्षेत्रफल में 50% की वृद्धि की जाती है. यदि लंबाई में 20% की वृद्धि की जाती है, चौड़ाई कितनी प्रतिशत वृद्धि होती है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 20%
(d) डेटा अपर्याप्त है

Q4. आदित्य का वेतन अमित के वेतन का 80% और राजीव के वेतन का 120% है. यदि राजीव का वेतन 30,000 है तो अमित का वेतन कितना है?
(a) 40000
(b) 45000
(c) 50000
(d) 55000

Q5. एक कक्षा में, 60% छात्र हिंदी में पास होते हैं और 45% संस्कृत में पास होते हैं. यदि 25% दोनों विषयों में पास हो जाते है, कितने प्रतिशत छात्र दोनों विषयों में अनुतीर्ण होते है?
(a) 80%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 75%

Q6. एक वृत्त-चाप में 23% तांबा है. 69% तांबा प्राप्त करने के लिए वृत्त-चाप की कितनी मात्रा की आवश्यकता है?
(a) 200
(b) 250
(c) 300
(d) 400

Q7. चावल अब 30 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है. पिछले महीने इसकी कीमत 26 रुपये प्रति किलो थी. व्यय को समान रखने के लिए परिवार द्वारा अपनी खपत को कितना प्रतिशत कम करना चाहिए?
(a) 12(1/2) %
(b) 13(1/3)%
(c) 14%
(d) 15%

Q8. आदित्य का वेतन 40% बढ़ाया और फिर 25% से घटा दिया जाता है. आदित्य के वेतन पर कुल प्रभाव बताएं.
(a) 4% वृद्धि
(b) 3% वृद्धि
(c) 5% वृद्धि
(d) 6% वृद्धि

Q9. एक निश्चित स्कूल में, 20% छात्र 8 वर्ष की आयु से कम हैं. 8 वर्ष से अधिक की आयु वाले छात्रों की संख्या 8 वर्ष की आयु के छात्रों की संख्या का 2/3 है जो कि 48 है. स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 72
(b) 80
(c) 100
(d) 150

Q10. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल वैध वोटों में से 55% प्राप्त हुए, 20% वोट अवैध थे. यदि वोटों की कुल संख्या 7500 थी, तो अन्य उम्मीदवारों के वैध वोटों की संख्या कितनी थी?
(a) 2700
(b) 2900
(c) 3000
(d) 3100

   Solutions:

SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज 6 फरवरी 2020 : प्रतिशत, लाभ और हानि, बीजगणित_50.1

SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज 6 फरवरी 2020 : प्रतिशत, लाभ और हानि, बीजगणित_60.1

SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज 6 फरवरी 2020 : प्रतिशत, लाभ और हानि, बीजगणित_70.1

SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज 6 फरवरी 2020 : प्रतिशत, लाभ और हानि, बीजगणित_80.1

you may also like to read:

 

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *