Q1. एक स्टोव को अंकित मूल्य पर 77% की छूट के साथ बेचने पर एक विक्रेता को 37% की हानि होती है. यदि वह इस वस्तु को अपने पिछले विक्रय मूल्य के 125% पर बेचता तो उसके द्वारा प्राप्त लाभ या हानि प्रतिशत कितना है?
(a) 19.75
(b) 26.35
(c) 22.35
(d) 21.25
Q2. एक वस्तु पर 1165 रूपये मूल्य अंकित किया गया है और इस पर 7% और 11% की दो क्रमागत छूट प्रदान की जाती हैं. यदि वह दो छूट के स्थान पर 18% की एकल छूट प्रदान करता है तो उसके द्वारा प्राप्त लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा?
loss of Rs. 7.79%
Loss of Rs. 8.97%
(c) Gain of Rs. 9.56
(d) Loss of Rs. 8.83
Q3. एक फुटकर व्यपारी 3850 कुर्सियां और 1848 बेंच समान राशि पर खरीदता है. वह कुर्सियां इस प्रकार बेचता है कि वह 481 कुर्सियों के विक्रय मूल्य से 650 कुर्सियां खरीद सकता है. दोबारा वह 625 बेंच के विक्रय मूल्य के साथ 408 बेंच खरीद सकता है. फुटकर विक्रेता का लाभ या हानि प्रतिशत कितना है?
(a) 120
(b) 240
(c) 360
(d) आंकड़े अपर्याप्त
Q4. एक बर्गर किंग का डीलर अपनी वस्तुओं का मूल्य इस प्रकार निर्धारित करता है जिस से 10% की छूट देने के बाद वह 15% का लाभ अर्जित करता है. यदि डीलर 720 रूपये पर एक वस्तु खरीदता है, तो वस्तु का अंकित मूल्य है:
(a) 920 रूपये
(b) 900 रूपये
(c) 890 रूपये
(d) 950 रूपये
Q5. एक 8 रूपये प्रति/लीटर वाली शुद्ध चॉकलेट की निश्चित मात्रा में 15लीटर पानी मिलाया जाता है. यदि इस मिश्रण को पहले की तुलना में 20% कम कीमत पर बेच कर 35% का लाभ प्राप्त किया जाता है, तो मिश्रण में शुद्ध चॉकलेट की मात्रा कितनी है?
Q6. एक वस्तु को इसके अंकित मूल्य के 78% मूल्य पर बेच कर योगेश को 22% की हानि होती है. यदि वह वस्तु को उसके अंकित मूल्य के 97% पर बेचता है तो योगेश द्वारा प्राप्त लाभ या हानि प्रतिशत क्या होगा?
(a) 3% हानि
(b) 2% हानि
(c) 2.43% लाभ
(d) 1.53% लाभ
Q7. तन्मय को एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 30% की छूट प्राप्त होती है और वह उस वस्तु को अपने द्वारा खरीदे गए मूल्य पर 25% के लाभ के साथ 8750 रूपये पर बेचता है. अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 16000 रूपये
(b) 12000 रूपये
(c) 10000 रूपये
(d) 14000 रूपये
Q8. एक व्यक्ति 9400 रूपये पर एक प्लाज्मा टीवी बेचता है और उसे एक निश्चित हनी होती है. जब वह समान प्रकार का प्लाज्मा टीवी 10600 रूपये पर बेचता है, तो उसे पिछली हानि से दोगुना लाभ होता है. प्रत्येक प्लाज्मा टीवी का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 9800 रूपये
(b) 10000 रूपये
(c) 10200 रूपये
(d) 10400 रूपये
Q9. एक किताब को 73 रूपये पर बेचने पर प्राप्त हानि प्रतिशत उस किताब को 183 रूपये पर बेचने से प्राप्त लाभ के समान है. उस किताब को 143 रूपये पर बेचने से प्राप्त लाभ या हानि है:
(a) 11.15%
(b) 11.72%
(c) 11.36%
(d) 12 2/3%
Q10. जैकी अंकित मूल्य पर 30% की छूट के साथ एक वस्तु खरीदता है. वह वस्तु को अंकित मूल्य के 17% लाभ पर बेचता है. उसका वास्तविक लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 73.14%
(b) 67.14%
(c) 63.28%
(d) 65.56%
Solutions:
Algebra | 1000+ Previous Year Questions | Maths Dhasu Tricks | SSC CGL 2019
You may also like to read: