Latest SSC jobs   »   SSC CGL के लिए क्वांट क्विज...

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget

Directions (1–5): नीचे दिए गए पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
पाई-चार्ट विभिन्न सेक्टर में भारत सरकार की आय के वितरण को दर्शाता है और दूसरा पाई चार्ट व्यय के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है
कुल आय = 3850 करोड़.
कुल व्यय = 2950 करोड़.

     SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_50.1

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_60.1

Q1. आय कर और कस्टम की कुल आय रक्षा और सेंट्रल सेक्टर योजनाओं पर व्यय से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 302.51%
(b) 290.46%
(c) 300.51%
(d) 298.46%

Q2. पेंशन, सब्सिडी और रक्षा पर औसत व्यय स्टेट शेयर ऑफ़ टैक्स एंड ड्यूटी और केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर औसत व्यय के कितने प्रतिशत है?
(a) 46 % (लगभग)
(b) 52% (लगभग)
(c) 42% (लगभग)
(d) 47% (लगभग)

Q3. आयकर, जीएसटी और निगम कर में बचत ज्ञात कीजिये.
(a) 195 करोड़
(b) 205 करोड़
(c) 405 करोड़
(d) इनमें से कोई नहीं.

Q4. जीएसटी, आयकर और संघ उत्पाद शुल्क से प्राप्त आय का केंद्रीय क्षेत्र, योजनाओं और ब्याज भुगतान पर व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2456 : 1799
(b) 1780 : 8652
(c) 3536 : 1799
(d) 3234 : 1829

Q5. उन सेक्टरों की संख्या ज्ञात कीजिये जिसकी आय सभी सेक्टरों की औसत आय से अधिक है.
(a) 6
(b) 4
(c) 5
(d) 3

Directions (6–10): नीचे दिए गए बार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. यह विभिन्न देशों में कॉर्पोरेट कर कटौती का प्रतिशत मूल्य दर्शाता है (100 में से प्रतिशत).

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_70.1

Q6. चीन और फिलीपींस में कर कटौती एक साथ जापान में कर कटौती का कितना प्रतिशत है?
(a) 243.07%
(b) 502.03%
(c) 304.04%
(d) 237.07%

Q7. कितने देशों का कॉर्पोरेट कट सभी कंपनियों के औसत कॉर्पोरेट टैक्स से अधिक है.
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 5

Q8. भारत, जापान और चीन का एकसाथ कॉर्पोरेट कट का फिलीपींस, श्रीलंका और थाईलैंड के कॉर्पोरेट कट से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 11:9
(b) 9 : 10
(c) 9 : 13
(d) 13 : 11

Q9. किस देश का कॉर्पोरेट टैक्स दूसरा सबसे अधिक है?
(a) Thailand
(b) India
(c) Chaina
(d) Philippines

Q10. भारत का कॉर्पोरेट टैक्स कट श्रीलंका के कॉर्पोरेट टैक्स कट के कितने प्रतिशत है?
SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_80.1

Solutions

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_90.1

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_100.1

SSC CGL के लिए क्वांट क्विज 1 फरवरी 2020 : DI based on budget_110.1

Algebra | 1000+ Previous Year Questions | Maths Dhasu Tricks | SSC CGL 2019

You may also like to read:

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *