Q1. ∆ABC में, जिसका क्षेत्रफल 12√3 cm2 है उसमें सबसे छोटे परिवृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q2. एक तार को तीन समान गोलाकार पहियों के चारों ओर लपेटा गया है। तार की लंबाई का और सभी वृत्त की परिधि का अनुपात ज्ञात कीजिये।
Q3. समांतर चतुर्भुज ABCD में, BC = 34 और AB = 20, ∠B = 120° दिया गया है, तो इसके अंदर बनाये जाने वाले समबाहु त्रिभुज की न्यूनतम संख्या ज्ञात करें
(a) 10
(b) 7
(c) 14
(d) 18
Q4. (1 + tan 1°). (1 + tan 2°) (1 + tan 3°) ….(1 + tan 45°) =2n ,n=?
(a) 0
(b) 23
(c) 16
(d) 1
Q5. दी गयी आकृति में AC = CB और AB= 2√2(√3-1) . तो त्रिभुज ABC का शेत्रफल ज्ञात कीजिये
(a) 2
(b) 4
(c)7(√3+1)/√2
(d) 6
Q6. क्षेत्र के बीच में 14 × 7 सेमी आयाम की एक आयताकार झोपड़ी है। एक घोड़े को झोपडी के एक कोने पर बाँध दिया जाता है और यह झोपडी के चारों ओर चर रहा है। यदि रस्सी की लंबाई 14 सेमी है, तो घोड़े द्वारा चरे गए क्षेत्र का पता लगाएं (सेमी2 में)
(a) 500.5
(b) 525.5
(c) 777.5
(d) 420.5
Q7. एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD के विकर्ण बिंदु P पर एक दूसरे को काटते हैं और भुजाओं की लंबाई AP = 24 सेमी, BP = 6 सेमी, BD = 22 सेमी है, तो AC की लंबाई ज्ञात कीजिये?
(a) 28
(b) 30
(c) 4
(d) 22
Q8. 2 sin⁴ x + cos⁴ x = 1 (I= पूर्णांक दिया गया है) का मान ज्ञात कीजिये
Q9. A, B, C, D चक्रीय चतुर्भुज के कोण हैं। तो cos A + cos B + cos C + cos D = का मान ज्ञात कीजिये
(a) 4
(b) 1
(c) 0
(d) –1
Q10.
Solutions: