कोरोना वायरस संकट के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी ट्वीट करते हुए PMO ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।’ प्रधानमंत्री का आज यह देश को पांचवां संबोधन होगा. इस रविवार यानी 17 मई को लॉकडाउन 3.0 खत्म हो रहा है.
PM ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में सभी राज्यों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांगए हैं. पीएम ने 15 मई तक सभी मुख्यमंत्रियों से अपने सुझाव देने को कहा है.
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन का नया मार्ग ‘व्यक्ति से पूर्ण मानवता की ओर’ के सिद्धांत पर होगा. प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा, “पहले चरण में लॉकडाउन के जिन कदमों की जरूरत थी, उनकी दूसरे चरण में नहीं थी, तीसरे चरण में जरूरी कदमों की चौथे में आवश्यकता नहीं.”
कोरोना वायरस : क्या है देश की वर्तमान स्थिति
कोविड-19 के कुल 70,000 confirm cases में से अभी तक 20,000 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए, जिससे देश में रोगियों के ठीक होने की 31.15 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई।
• कल से अभी तक कोविड-19 के मामलों की संख्या में 4,213 की वृद्धि दर्ज की गई।
• केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से स्वास्थ्य पेशेवरों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने तथा सभी निजी क्लीनिकों, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं को खोलने के लिए कहा है।
• राज्यों से फंसे प्रवासी कामगारों की तेज आवाजाही को आसान बनाने के लिए बिना किसी बाधा के ज्यादा ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया है। अभी तक विभिन्न राज्यों से 468 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं।
• रेलवे द्वारा कल से आंशिक तौर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इसके साथ नीचे दी गयी बातों का पालन किया जाना चाहिए:
अपने घर के वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से समस्याओं में पड़े लोगों की उचित देखभाल करें।
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करेंऔर घर में बने फेस कवर और मास्क का इस्तेमाल करें।
आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना बचाव करें।
कोरोनोवायरस फैलने पर अंकुश लगाने में मदद के लिए आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
जहां भी संभव हो गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद करें।
अपने सहकर्मियों की मदद करें और लोगों को निराश न करें।
कोरोनावायरस के सभी योद्धाओं अर्थात् डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी का सम्मान करें।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की थी।