MPPSC State Service Prelims 2021 Exam Rescheduled: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कोविड-19 के कारण MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 पहले 20 जून 2021 को आयोजित की जानी थी जिसे अब आयोग ने reschedule किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी के लिए आवेदन किया है, वे अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी mppsc.nic.in पर परीक्षा स्थगित करने के बारे में विवरण देख सकते हैं। आयोग ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है जिसमें उसने नई परीक्षा तिथि की भी जानकारी दी है।
परीक्षा तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड और अन्य विवरण उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए खुद को नामांकित करने वाले उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mppsc.gov.in से एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर MPPSC Prelims 2021 Postponement notice देख सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक से भी नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
Click here to download the MPPSC Exam Reschedule Notification 2021
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 Rescheduled Notification कैसे डाउनलोड करें?(How to Download MPPSC State Service Prelims 2021 Exam Rescheduled Notification?)
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर दिख रहे इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाएं।
- होमपेज पर Vigyapti Regarding Postponement of State Service & State Forest Service Preliminary Examination 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक प्रारंभिक परीक्षा 2021 की नोटिस मिलेगी।
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
You may also like to read this:
- MPPSC Syllabus 2021: Download Syllabus PDF For Preliminary And Mains Exam
- TARGET MPPSC 2021 PRELIMS 2.0 Complete Batch | Bilingual Live Classes
- MPPSC Recruitment 2021 Notification Out: Online Application For 235 State Services Vacancies