मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय हर साल विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसके प्रशासनिक विभागों में मप्र राज्य सरकार के तहत भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार हर साल आवेदन करते हैं। एमपी राज्य परीक्षाओं के लिए राज्य भर और यहां तक कि राज्य के बाहर के अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं, जिसमें सामान्य जागरूकता सेक्शन के अंतर्गत मध्य प्रदेश से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको राज्य से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिले, हम एमपी जीए के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं।
नीचे दिए गए एमपी जीए प्रश्न में मध्य प्रदेश से संबंधित प्रासंगिक विषयों के प्रश्न शामिल हैं जिसमें भूगोल, राजनीति, इतिहास, मध्य प्रदेश से संबंधित करेंट अफेयर्स शामिल हैं।
Q1) ‘ओंकारेश्वर हाइड्रो पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है –
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
Q2) ‘रानी अवंतीबाई हाइड्रो पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है –
(a) 1995
(b) 1990
(c) 1980
(d) 1982
Q3) ‘महेश्वर हाइड्रो पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है –
(a) 1990
(b) 2000
(c) 1994
(d) 1985
Q4) रानी लक्ष्मी बाई हाइड्रो पावर प्लांट का स्थापना वर्ष है-
(a) 1965
(b) 1956
(c) 1968
(d) 1972
Q5) ‘जवाहरसागर हाइड्रो पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है –
(a) 1981
(b) 1956
(c) 1971
(d) इनमें से कोई नहीं
Q6) ‘राणा प्रताप सागर जल विद्युत संयंत्र’ का स्थापना वर्ष है –
(a) 1964
(b) 1968
(c) 1970
(d) 1974
Q7) ‘बाण सागर हाइड्रो पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है-
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1994
Q8) ‘संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है-
(a)1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
Q9) ‘सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है-
(a) 1967
(b) 1968
(c) 1988
(d) 1955
Q10) ‘संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट’ का स्थापना वर्ष है-
(a) 2000
(b) 2014
(c) 2016
(d) 2012
S1.Ans (c)
Sol. Establishment year of ‘Omkareshwar hydro Power plant’ is ‘2007’ and its capacity is 520MW.
S2.Ans(b)
Sol. Establishment year of ‘Rani awantibai hydro Power plant’ is ‘1990’.
S3.Ans (c)
Sol. Establishment year of ‘Omkareshwar hydro Power plant’ is ‘1994’.
S4.Ans (a)
Sol. Establishment year of ‘Rani laxmi bai hydro Power plant’ is ‘1956’ with 45MW capacity.
S5.Ans (c)
Sol. Establishment year of ‘Jawaharsagar hydro Power plant’ is ‘1971’with 99MW capacity.
S6.Ans (a)
Sol. Establishment year of ‘Rana pratap sagar hydro Power plant’ is ‘1964’ with 172 MW capacity.
S7.Ans (d)
Sol. Establishment year of ‘Ban sagar hydro Power plant’ is ‘1994’
S8.Ans (d)
Sol. ’Establishment year of ‘Sanjay Gandhi thermal Power plant’ is ‘1993’ in Umariya district.
S9.Ans (a)
Sol. ‘Establishment year of ‘Satpura thermal thermal Power plant’ is ‘1967’
S10.Ans (b)
Sol. Establishment year of ‘Sant singaji thermal thermal Power plant’ is ‘2014’.