Q1. कुडप्पा शिला प्रणाली ग्वालियर के दक्षिण से उत्तर-पश्चिम में सेवरा तक पाई जाती है। इसे ______ भी कहा जाता है?
(a) सतपुड़ा रेंज
(b) अरावली श्रेणी
(c) विंध्य श्रेणी
(d) बिजावर रेंज
Q2. मध्य भारत के पठार का ढलान ________ की ओर है
(a) दक्षिण / दक्षिण-पश्चिम से उत्तर / उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण से उत्तर-पश्चिम में
(c) पूर्व से उत्तर-पश्चिम में
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
Q3. मध्य भारत के पठार की नदियाँ सामान्यतः __________ दिशा में बहती हैं.
(a) पूर्व
(b) पश्चिम और उत्तर पश्चिम
(c) उत्तर और उत्तर पश्चिम
(d) पश्चिम
Q4. बुंदेलखंड क्षेत्र में राज्य का लगभग 7.7% क्षेत्र शामिल है। यह _________ से अधिक में फैला हुआ है .
(a) 22520 sq. km.
(b) 15277 sq. km.
(c) 23233 sq. km.
(d) 23733 sq. km.
Q5. बुंदेलखंड पठार का सतह क्षेत्र ________ है
(a) मैदान
(b) वेव की तरह
(c) रफ
(d) इनमें से कोई नहीं
Q6. सिद्ध बाबा पहाड़ी (1172 मीटर) __________ पठार का शिखर है.
(a) बुंदेलखंड
(b) रिवा-पन्ना
(c) नर्मदा-सोन
(d) मालवा
Q7. निम्नलिखित में से क्या बुंदेलखंड पठार की संपत्ति नहीं है?
(a) सभी प्रकार के ग्रेनाइट यहां पाए जाते हैं
(b) सागौन के पेड़ों की प्रचुरता
(c) नमकीन वृक्षों की प्रचुरता
(d) नदियाँ धन और केन इसके माध्यम से बहती हैं.
Q8. सतपुड़ा श्रेणी राज्य के __________ भाग में स्थित है.
(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) दक्षिणी
Q9. मुलताई, जिसे कभी किसानों पर ‘गोलीबारी’ की घटना से बदनाम किया गया था, _____ में स्थित है?
(a) मालवा का पठार
(b) बघेलखंड
(c) बुंदेलखंड
(d) सतपुड़ा श्रेणी
Q10. निम्नलिखित में से कौन सतपुड़ा श्रेणी की संपत्ति नहीं है?
(a) यह नर्मदा घाटी के दक्षिण में स्थित है
(b) छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी इसमें हैं
(c) सैंड स्टोन यहाँ पाया जाता है
(d) सोन नदी इसके माध्यम से बहती है
Solutions
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(d)
you may also like to read:
- SSC Calendar 2019-20 Out: Check CGL, CHSL, MTS, JE Exam Dates
- Click Here to view Latest Govt. Jobs 2019
- Click here to check SSC CGL 2019-20 Notification
- SSC CGL Cut Off 2018-19 | Check Cut Off
Click here for Free Study Material For SSC Exams 2019-2021