Home   »   DFCCIL भर्ती 2021   »   DFCCIL परीक्षा 2021 के लिए मॉक...

DFCCIL परीक्षा 2021 : DFCCIL परीक्षा मॉक टेस्ट से बनाये अपनी तैयारी बेहतर

भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय (रेलवे मंत्रालय) के प्रशासनिक नियंत्रण अंतर्गत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 1074 रिक्तियों की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो एक प्रतिष्ठित संगठन में काम करना चाहते हैं। DFCCIL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के लिए रिक्तियों को जारी किया है। DFCCIL की वेतन के साथ भत्ते भी आकर्षक है।

परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए, हम जूनियर मैनेजर ऑपरेशन एंड बीडी, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज शुरू किये हैं।

DFCCIL Exam Dates-> 27th, 28th, 29th & 30th September 2021

टेस्ट सीरीज  की मुख्य बातें:

  • इसमें 24 मॉक टेस्ट शामिल हैं
  • नवीनतम पैटर्न पर आधारित 10 फुल लेंथ के मोक्स (प्रत्येक मॉक में 120 प्रश्न) मिलेंगे।
  • 15 प्रैक्टिस सेट मिलेंगे: जिसमें 5 रीजनिंग | 5 गणित | 5 सामान्य ज्ञान। के होंगे।
  • 24 साप्ताहिक करंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट (जनवरी 2021 – जून 2021)
  • सभी टेस्ट के लिए विस्तृत हल मिलेंगे।
  • परीक्षा जैसे माहौल में पूरे भारत के उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।
  • ऑल इंडिया रैंक, परसेंटाइल, लिया गया समय, टॉपर से तुलना और सेक्शन-वाइज रिपोर्ट के साथ पूरा एनालिसिस मिलेगा।

DFCCIL परीक्षा 2021 : DFCCIL परीक्षा मॉक टेस्ट से बनाये अपनी तैयारी बेहतर_50.1     DFCCIL परीक्षा 2021 : DFCCIL परीक्षा मॉक टेस्ट से बनाये अपनी तैयारी बेहतर_60.1        DFCCIL परीक्षा 2021 : DFCCIL परीक्षा मॉक टेस्ट से बनाये अपनी तैयारी बेहतर_70.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *