Home   »   मिशन UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)...

मिशन UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) कम्पलीट बैच

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ ने यूपी प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा (PET) 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह उन युवा उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को यूपी के ग्रुप सी रिक्तियों के लिए भर्ती किया जाएगा। 10 वीं पास उम्मीदवार PET के लिए उपस्थित हो सकते हैं और केवल योग्य उम्मीदवार ही ग्रुप बी और सी पदों के UPSSSC मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हमने UPSSSC PET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक कोर्स शुरू किया है। जिसका नाम MISSION UPSSSC Preliminary Eligibility Test (PET) 2021 course रखा गया हैं इसे सिलेबस के व्यापक कवरेज के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। साथ ही UPSSSC PET 2021 परीक्षा की तैयारी में छात्रों का मार्गदर्शन करने में व्यापक अनुभव रखने वाले सीनियर फैकल्टी द्वारा विस्तृत लेक्चर डिजाइन किया गया है। इसमें 46 मॉक टेस्ट और 200 घंटे की लाइव क्लास होंगी।

MISSION UPSSSC Preliminary Eligibility Test (PET) 2.0 2021 Complete Batch
Batch Start: 7th -July-2021
Time: 05:00 PM to 08:00 PM
Class Days: 6 Days in a Week (Mon-Sat) 

कोर्स की खासियत:

  • 200+ घंटे की इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस
  • एक्सपर्ट फैकल्टी का Counseling Session
  • शीघ्र रिवीजन के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो 24/7 उपलब्ध
  • एक्सपर्ट के साथ अनलिमिटेड डाउट क्लियर करने का मौका।
  • परीक्षा कैसे एटेम्पट करें पर Strategy session
  • एक्सपर्ट से तैयारी और टाइम मैनेजमेंट के टिप्स

इन क्लासेस के माध्यम से निम्नलिखित विषय तैयार किया जाता है। UPSSSC PET ऑनलाइन परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

S.N Subjects Marks
1 Indian History & Indian National Movement 10
2 Geography 05
3 Indian Economy 05
4 Indian Constitution & Public Administration 05
5 General Science 05
6 General Hindi 05
7 General English 10
8 General Awareness & Current Affairs 20
9 Logic & Reasoning 05
10 Elementary Arithmetic & Date Interpretation 20

मिशन UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) कम्पलीट बैच_50.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *