Q1. A, B के 20% और B, C के 25% के बराबर है; तो A, C का कितना प्रतिशत है?
(a) 10
(b) 15
(c) 5
(d) 20a
Q2. राम से 1.7 किमी की दूरी पर एक बंदूक चलाई जाती है और वह 25 सेकंड के बाद ध्वनि सुनता है। मीटर प्रति सेकंड में ध्वनि की गति क्या है?
(a) 60
(b) 62
(c) 64
(d) 68
Q3. कितने वर्ष में 3000 रुपये की राशि पर 12% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज 1080 रूपए होगा?
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 2 1/2 वर्ष
Q4. 6 मीटर की त्रिज्या वाले अर्धवृत्त में उत्कीर्ण किये जाने वाले सबसे बड़े त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 36 मीटर2
(b) 72 मीटर2
(c) 18 मीटर2
(d) 12 मीटर2
Q5. तीन संख्याएँ 5:7:12 के अनुपात में है. यदि पहली और तीसरी संख्या का योग दूसरी संख्या से 50 अधिक है. तीनो संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 125
(b) 120
(c) 95
(d) 85
Q6. यदि मोहन का वेतन महेश के वेतन से 150% अधिक है, तो महेश का वेतन मोहन के वेतन से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 45%
Q7. यदि ∆PQR और ∆LMN समान त्रिभुज हैं और 3PQ = LM और MN = 9 सेमी है, तो QR की लम्बाई ज्ञात कीजिये
(a) 12 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 9 सेमी
(d) 3 सेमी
Q8. एक त्रिभुज की तीन भुजाओं की संभावित लम्बाई कितनी है?
(a) 2 सेमी, 3 सेमी, 6 सेमी
(b) 3 सेमी, 4 सेमी, 5 सेमी
(c) 2.5 सेमी, 3.5 सेमी, 6 सेमी
(d) 4 सेमी, 4 सेमी, 9 सेमी
Q9. A किसी कार्य को 12 दिनों में कर सकता है जबकि B इस 15 दिनों में कर सकता है. वह इसे मिलकर 450 रूपए में करना आरंभ करते हैं. इस राशि में A का हिस्सा कितना होगा?
(a) 200 रूपए
(b) 240 रूपए
(c) 250 रूपए
(d) 300 रूपए
Q10. 36 पुरुष मिलकर 140 मीटर लम्बी दीवार 21 दिनों में बना सकते हैं. समान दीवार को समान दर पर बनाने के लिए कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
(a) 54
(b) 48
(c) 36
(d) 18
Solutions:
Important Links for RRB NTPC Recruitment 2019
RRB NTPC Admit Card
RRB NTPC Previous year Cut Off | 1st & 2nd Stage Examination
RRB NTPC Recruitment 2019: Check FAQs
RRB NTPC Exam Pattern 2019 – Check Here
RRB NTPC Previous Year Exam Analysis
RRB NTPC Exam Syllabus