Q1. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमशः 44 और 264 है. यदि पहली संख्या को 2 से विभाजित किया जाता है, तो भागफल 44 है. दूसरी संख्या क्या है?
(a) 147
(b) 528
(c) 132
(d) 264
Q2. न्यूनतम संख्या जिसे जब 4, 6, 8, 12 और 16 से विभाजित किया जाए तो प्रत्येक मामले में शेषफल 2 रह जाता है?
(a) 46
(b) 48
(c) 50
(d) 56
Q3. 5 अंको की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे जब 3, 5, 8, 12 से विभाजित किया जाए तो शेषफल 2 होता है?
(a) 99999
(b) 99958
(c) 99960
(d) 99962
Q4. A, B, C समान समय पर समान बिंदु से एक गोलाकार स्टेडियम में समान दिशा में चलना शुरू करते हैं। A एक चक्कर 252 सेकंड,B, 308 सेकंड में और C, 198 सेकंड में पूरा करते है। वह शुरुआती बिंदु पर फिर से किस समय पर मिलेंगे?
(a) 26 मिनट 18 सेकेंड
(b) 42 मिनट 36 सेकेंड
(c) 45 मिनट
(d) 46 मिनट 12 सेकंड
Q5. 4 अंको की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 15, 18, 21 और 24 से विभाजित करने पर क्रमशः 11, 14, 17 और 20 शेषफल बचता हैं?
(a) 6557
(b) 7556
(c) 5675
(d) 7664
Q6. कौन सी सबसे न्यूनतम संख्या है जिसे दोगुनी करने पर वह 12, 18, 21 और 30 से पूर्णत: विभाज्य हो जाएगी?
(a) 2520
(b) 1260
(c) 630
(d) 196
Q7. यदि कक्षा के छात्रों को 6 या 8 या 10 में वर्गीकृत किया जा सकता है, तो कक्षा में छात्रों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 60
(b) 120
(c) 180
(d) 240
Q8. एक संख्या जिसे जब 10 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 9 होता है, 9 से विभाजित करने पर शेषफल 8 होता है और 8 से विभाजित करने पर शेषफल 7 होता है , संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 1539
(b) 539
(c) 359
(d) 1359
Q9. 1936 से किस न्यूनतम संख्या को घटाया जाना चाहिए ताकि परिणामी संख्या को जब 9, 10 और 15 से विभाजित किया जाए तो प्रत्येक मामले में शेषफल 7 हो?
(a) 37
(b) 36
(c) 39
(d) 30
Q10. तीन घंटी सुबह 11 बजे एक साथ बजती हैं। वे क्रमशः 20 मिनट, 30 मिनट और 40 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। अगली बार तीनों एक साथ किस समय बजती हैं?
(a) 2 pm
(b) 1 pm
(c) 1.15 pm
(d) 1.30 pm
कैसे करें RRB NTPC की तैयारी
You may also like to read: