Latest SSC jobs   »   Mathematics Quiz For RRB NTPC :...

Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December

Q1. 36 पुस्तकों का क्रय मूल्य 30 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत क्या है?
Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December_50.1

Q2. एक पुस्तक की 12 कॉपी को 1800 रुपये पर बेचने से 3 पुस्तकों के क्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है। प्रत्येक पुस्तक का क्रय मूल्य क्या है?
(a) 120 रूपए
(b) 150 रूपए
(c) 1200 रूपए
(d) 1500 रूपए

Q3. शराब के 30% सघनता और शराब के 50% सघनता को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि परिणामी मिश्रण 45% सघनता का हो?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 3
(c) 2 : 1
(d) 3 : 1

Q4. तीन संख्याओं का अनुपात 3: 2: 5 है और उनके वर्गों का योग 1862 है। उनमें से सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
(a) 24
(b) 21
(c) 14
(d) 35

Q5. 8 वयस्कों और कुछ बच्चों के परिवार में प्रति व्यक्ति प्रति माह चावल की औसत खपत 10.8 किलोग्राम है, जहां वयस्क के लिए प्रति व्यक्ति औसत खपत 15 किलोग्राम है और बच्चों के लिए 6 किलोग्राम है। परिवार में बच्चों की संख्या कितनी है?
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) 9

Q6. 40 अवलोकनों का औसत 28 था। बाद में यह ज्ञात हुआ कि दो अवलोकनों में, 24 के बजाय 42 और 62 के बजाय 12 को लिया गया था। सही औसत क्या है?
(a) 26.8
(b) 23.8
(c) 28.8
(d) 25.8

Q7. दो समान राशि को 6% और 4% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है। पहले प्रिंसिपल की तुलना में दूसरा प्रिंसिपल को दो अधिक वर्षों के लिए निवेश किया जाता है और इस तरह से प्रत्येक प्रिंसिपल पर मिलने वाली राशि 18600 रूपए है. कुल कितनी धनराशि निवेश की गई थी?
(a) 12000 रूपए
(b) 24000 रूपए
(c) 15000 रूपए
(d) 30000 रूपए

Q8. 8% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज मूलधन का 2/5 कितने समय में हो जाएगा?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Q9. एक डीलर 14000 रुपये प्रत्येक कीमत पर दो बाइक बेचता है। एक पर उसे 20% लाभ होता है और दूसरे पर उसे 20% की हानि होती है। यदि वह कीमत 25% अधिक चिह्नित करता और 10% की छूट देता, तो लेनदेन में उसका लाभ / हानि प्रतिशत क्या होता?
(a) न लाभ न हानि
(b) 12.5% हानि
(c) 10.24% हानि
(d) 12.5% लाभ

Q10. 1700 रुपये पर 35% की छूट और समान राशि पर 26% और 4% की दो क्रमिक छूट के बीच का अंतर क्या है?
(a) 92.48
(b) 98.68
(c) 102.68
(d) 104.68

Solutions:

Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December_60.1

Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December_70.1Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December_80.1Mathematics Quiz For RRB NTPC : 23rd December_90.1

Important Links for RRB NTPC Recruitment 2019

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *