Home   »   DFCCIL भर्ती 2021   »   DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट...

DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स : जानिए परीक्षा में किस बातों का रखें ख्याल

Last-Minute Tips for DFCCIL Exam: एक प्रतिष्ठित संगठन में काम करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए DFCCIL में सुनहरा अवसर है। DFCCIL अपनी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। DFCCIL परीक्षा 27, 28 और 29 और 30 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम हैं जो भारत सरकार के रेल मंत्रालय के नियंत्रण में आता हैं। इस पोस्ट में हम आपको DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स दे रहे हैं। जिससे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी।

DFCCIL परीक्षा पैटर्न (DFCCIL Exam Pattern) 

इस परीक्षा के पेपर में कुल 120 प्रश्न दिए जाएंगे और इसको हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में multiple-choice questions होते हैं। सीबीटी परीक्षा के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है। उम्मीदवार सभी पदों के लिए नीचे दिए गए लिंक से विस्तृत परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

DFCCIL Exam Pattern for Junior Executive
Subjects Questions Marks Duration
General Knowledge, General Aptitude/Reasoning 60 60 2 hours
Concerned Subject 60 60
Total 120 120
DFCCIL Exam Pattern for Executive & Manager
Subjects Questions Marks Duration
General Knowledge, General Aptitude/Reasoning 24 24 2 hours
Concerned Subject 96 96
Total 120 120

DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last-Minute Tips for DFCCIL Exam)

DFCCIL परीक्षा के सभी टॉपिक और स्टडी नोट्स को करें रिवाईज (Revise all the topics and Study Notes of the DFCCIL Exam)

अब समय आ गया है कि सभी टॉपिक के सभी फॉर्मूले, टिप्स और ट्रिक्स को रिवाइज करें। सभी टेबल, वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल आदि सब कुछ ठीक से रिवाइज करें ताकि आपको परीक्षा के दौरान ज्यादा सोचना न पड़े।

शोर्ट नोट्स से करें रिवाईज

सबसे अच्छी रिवीजन की स्ट्रेटजी में पढ़ाई के दौरान छोटे नोट्स तैयार करना काफी फायदेमंद होता है। इन नोट्स से अंतिम समय में रिवाईज करने पर काफी फायदे मिलते हैं।

Mock Test

Daily online Mock Test काफी जरूरी है। ये मॉक टेस्ट आपको परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे और आपको यह अंदाजा लगाने में मदद करेंगे कि परीक्षा के दौरान प्रेसर को कैसे हैंडल करना है। इससे आपको अधिक कॉन्फिडेंस महसूस करने और यह समझने में मदद मिलेगी कि आपकी तैयारी किस लेवल की है। मॉक को solve करते समय खुद को उसी तरह तैयार करें जैसे आप वास्तविक परीक्षा में करने वाले हैं और एक स्ट्रेटजी बनाएं कि आप प्रश्नों को कैसे solve करने जा रहे हैं। प्रश्नों को हल करने का क्रम बनाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं।

FREE MOCK For All DFCCIL Exam 2021: Attempt Now
Mock Tests For DFCCIL Exam 2021

पर्याप्त प्रैक्टिस करें

परीक्षा में जाने से पहले उम्मीदवार को हर टॉपिक की प्रैक्टिस करनी चाहिए। पिछले साल के पेपर को हल करें और पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न को सीखने का प्रयास करें। प्रैक्टिस से आपकी गति और एक्यूरेसी में वृद्धि होगी। इसलिए आपको बिना समय बर्बाद किए अभ्यास करना चाहिए। इससे टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी और आपकी पेपर हल करने की स्पीड भी बढ़ेगी।

Healthy भोजन करें और पर्याप्त नींद लें

परीक्षा की इस घडी में आपके तन के साथ-साथ दिमाग भी स्वस्थ रहना जरुरी हैं, इसका सीधा असर आपकी परीक्षा पर पड़ेगा। उचित स्वास्थ्य और नींद सभी समस्याओं का एकमात्र हम हैं। इससे आपके पढाई में भी मन लगेगा और एकाग्रता भी बढ़ेगी।

परीक्षा के समय अपनी स्ट्रेटजी “नहीं” बदलें

परीक्षा के समय से पहले अन्य टिप्स और ट्रिक्स की तलाश आपको परीक्षा के दौरान कंफ्यूज करेगी। इसलिए केवल एक सोर्स से पढाई करें। उसी स्ट्रेटजी से प्रश्न हल करें जिसे आप शुरू से फॉलो कर रहे हैं।

DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स : जानिए परीक्षा में किस बातों का रखें ख्याल_50.1     DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स : जानिए परीक्षा में किस बातों का रखें ख्याल_60.1        DFCCIL परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स : जानिए परीक्षा में किस बातों का रखें ख्याल_70.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *