राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने पहले Scientist-‘B’ & Scientific/Technical Assistant – ‘A’ पदों की 495 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हम सही मार्गदर्शन के महत्व को समझते हैं और भर्ती के लिए तैयारी करने और परीक्षा को क्रैक करने में एस्पिरेंट्स की मदद करने के लिए हम Live classes for Scientist-B & Technical Assistant-A post शुरू कर रहे हैं।
What will you get?
- 100+ hours of interactive Live Classes
- 500+ Practice Questions based on the latest pattern
- Lecture Pdfs
- Recorded Classes
- Bilingual Classes (English & Hindi)
NIC Recruitment 2020: 495 Vacancies of Scientists & Technical Assistant Posts
अपने Teachers को जानें:
- इलेक्ट्रिकल: अंशु मैम
उनके पास 500 से अधिक सलेक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पढ़ाने में 3+ वर्ष का कार्य अनुभव हैं
- कंप्यूटर: सुरेन्द्र सोलंकी सर
उन्होंने 5 वर्षों में कंप्यूटर पर हजारों छात्रों को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड में पढ़ाया है, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को अपने सपनों को हकीकत में बदलने में मदद मिल सके।
बैच 01 अप्रैल, 2020 से शुरू होगा और क्लासेज की टाइमिंग शाम 4:00 बजे से शाम 5.30 बजे होगी