Important Days in May 2022: वर्ष के हर महीने में ऐसे कुछ दिन होते हैं जिन्हें किसी विशेष घटना को चिह्नित करने या स्मरण करने के लिए मनाया जाता है। क्या आप मई के महीने में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिनों की सूची देख रहे हैं? हम आपको मई में महत्वपूर्ण दिनों की पूरी सूची प्रदान कर रहे हैं और प्रत्येक दिन के महत्व के साथ इसे बेहतर तरीके से समझने में आपकी सहायता कर रहे हैं।
List of Important Days In May
जूलियन और ग्रेगोरियन कैलेंडर्स में साल का पांचवा महीना और 31 दिनों वाले सात महीने में तीसरा तीसरा महीना है। आइए मई के महीने में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण दिनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 मई – अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

यह दिवस मजदूरों के अधिकारों के प्रति समर्पित है. 1886 में अमेरिका में हो रहे मजदूरों के शोषण की वजह से मजदूरों ने एक आन्दोलन किया और मजदूरी का समय 8 घंटे करने की मांग की. इस आन्दोलन के बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में मजदूरी के 8 घंटे निर्धारित हुए साथ ही 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई और इस दिन अवकाश देने की बात कही गई.
3 मई – प्रेस स्वतंत्रता दिवस (Press Freedom Day)

दुनिया भर में प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1993 में हुई. इससे पहले अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए 3 मई 1991 में एक बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक (Declaration of Windhoek) के नाम से जाना जाता है. इसके बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
4 मई- कोल माइंस डे (Coal miner’s day)

कोयले की खदानों में काम करने वाली लोगों के प्रति समर्पित यह दिन कोयला खनन से सम्बंधित सावधानियों के प्रति जागरुक करने का प्रयास करता हैं. कोयला आज के समय में ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है. कोयलों की खान में काम करने वाले मजदूरों में दमा और श्वांस सम्बन्धी बिमारी बहुत सामान्य है. कार्बन डाईआक्साइड की अधिकता की वजह से कई मुश्किलों का सामना इन्हें करना पड़ता है. इन सब के विषय में जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है.
मई का दूसरा रविवार- मातृ दिवस (Mother’s Day)

माँ के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना के विस्तार के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है. आधुनिक दुनिया में संबंधों में बढ़ती दूरियों की वजह से आज-कल युवा अपने माता को वृद्ध आश्रम भेज देते हैं. ऐसे में मा के महत्त्व के प्रति और उनके समर्पण जागरुक करने के लिए यह दिन मनाना और भी प्रासंगिक हो जाता है.
8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस (World Red Cross Day)

जीन हेनरी डयूनेन्ट जिन्होंने पीड़ित मानवता की बिना भेदभाव सेवा के लिए रेडक्रॉस अभियान की शुरुआत की उन्हीं के जन्मदिन को आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है. जीन हेनरी डयूनेन्ट का जन्म 8 मई 1828 में हुआ था. इस समय दुनिया के 186 देशों में रेडक्रॉस सोसायटी कार्य कर रही है. भारत में 1920 में पार्लियामेंट्री एक्ट के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का गठन हुआ. निष्काम भाव से सभी दिन दुखियों की सेवा करना ही इस संगठन का कार्य है. युद्ध के मैदान हो या प्राकृतिक आपदा यह संगठन सबकी मदद करता है.
11 मई – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day)

तकनीकी के क्षेत्र में किये गए विकास और विभिन्न वैज्ञानिकों, इंजीनियरों के सम्मान में देश भर में 11 मई को राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1998 को पोखरण में 11 मई के दिन परमाणु परीक्षण किया गया था, जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को जबरदस्त सफलता प्राप्त हुई. इसीलिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
12 मई – अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses day)

फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्म दिन पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से नर्सों के कार्य का सम्मान किया जाता है. इस समय जब दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है, ऐसे में यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

10 मई (मई का दूसरा शनिवार) – विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Birds Day)
दुनिया भर में पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियों और प्रवासी पक्षियों में आई कमी को ध्यान में रखते हुए यह दिन मनाया जाता हैं. मई के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
15 मई – विश्व परिवार दिवस (International Day of the Family)
वर्ष 1994 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था. जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोगों को परिवार के प्रति जागरुक करने के प्रयास किया गया. इसके बाद से ही 15 मई को विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आज के समय में टूटते पारिवारिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह दिन मनाना और भी जरुरी हो गया है, जिससे लोगों को परिवार का कहत्व समझाया जा सके.
17 मई – विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day)

वर्ल्ड टेलीकम्युनिशेन एंड इन्फॉर्मेशन सोसाइटी डे के माध्यम से इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा समाज में आये सामाजिक परिवर्तनों से लोगों को परिचित कराया जाता है. यह दिन मानव के मूलभूत अधिकारों के प्रति जागरुक करने और सामाजिक विकास के लिए प्रस्तुत की गई सूचना को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है. मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान वर्ष 1973 में 17 मई को यह दिवस मनाये जाने की घोषणा की.
21-मई – आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-terrorism day)

आज के समय में सबसे बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं में से एक आतंकवाद है, जिसके विरोध में यह दिन मनाया जाता है. वर्ष 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या एक आतंकी हमले में 21 मई को कर दी गई थी. जिसके बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया.
24 मई- राष्ट्रमंडल दिवस (Commonwealth Day)
Commonwealth Day हर साल 24 मई को मनाया जात है. पहले इसे एम्पायर डे के रूप में मनाया जाता था उसके बाद हेरोल्ड मैकमिलन ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस रख दिया. इंग्लैंड की महारानी ने वर्ष 1901 में सबसे पहले राष्ट्रमंडल दिवस मनाने का जिक्र किया था. वर्ष 1902 में महारानी के निधन के बाद से राष्ट्रमंडल दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लागा. राष्ट्रमंडल के समूह में वो देश आते हैं, जो कभी न कभी ब्रिटेन के गुलाम थे.
31 मई – विश्व तंबाकू निषेध दिवस (Anti-Tobacco Day)

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने वर्ष 1987 में तम्बाकू के दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से हर साल इस दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लागा. इस दिन के माध्यम से तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने हेतु लोगों को जागरुक किया जाता है
Sharing is caring!