IGNOU Admit Card: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जल्द ही जून टर्म एंड एग्जाम (TEE) का IGNOU एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। इग्नू 17 सितंबर 2020 से अंतिम वर्ष के लिए जून टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार जल्द ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @ignou.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए पोस्ट में एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
IGNOU परीक्षा तिथि:
इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2 सितम्बर को TEE की परीक्षा की तिथि जारी की है। इग्नू 2020 की डेट शीट के अनुसार, जून TEE 17 सितंबर से शुरू होगा, अंतिम परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जून TEE को पहले सितंबर के पहले सप्ताह से आयोजित किया जाना था, हालांकि, बाद में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया। TEE, 900 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्र- सुबह (सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक) और शाम (2 बजे से शाम 5 बजे तक) में आयोजित किया जाएगा।
Click Here To Download The Exam Date Sheet
Mission Karmayogi: What is Mission Karmayogi
IGNOU एडमिट कार्ड:
IGNOU आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। IGNOU एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिन्होंने जून TEE के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए हॉल टिकट अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी जरूरी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को बिना हॉल टिकट के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। छात्र एडमिट कार्ड या हॉल टिकट, सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है।
118 More Mobile Apps Including PUBG Banned by the Government
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @ ignou.ac.in पर जाएं।
- Student Support पर जाएं और “Students Corner” पर क्लिक करें।
- अब Results-2020 पर क्लिक करें और हॉल टिकट / एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
- अब जून / सितंबर 2020 टर्म एंड परीक्षा के लिए हॉल टिकट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना 9 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालें और अपना प्रोग्राम चुनें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका IGNOU एडमिट कार्ड खुल जाएगा। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Click Here To Download The Admit Card (Inactive)
Prime Minister Salary In India
एडमिट कार्ड पर लिखे गए विवरण
निम्नलिखित विवरण इग्नू एडमिट कार्ड पर लिखे होंगे:
- उम्मीदवार का नाम
- अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तिथि
- परीक्षा तिथि
- परीक्षा का समय
- अप्लाई किए गए प्रोग्राम
- महत्वपूर्ण निर्देश
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Q. IGNOU का फुलफॉर्म क्या है?
Ans. IGNOU का फुलफॉर्म Indra Gandhi National Open University है।
Q. IGNOU में न्यूनतम पासिंग मार्क्स क्या हैं?
Ans. पास करने के लिए, उम्मीदवारों को इग्नू परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
Q. क्या कोई उम्मीदवार अपना इग्नू परीक्षा केंद्र बदल सकता है?
Ans. हां, जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र को बदलना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अनुरोध पत्र के साथ क्षेत्रीय कार्यालय जाना चाहिए।
Q. परीक्षा से कितने दिन पहले IGNOU एडमिट कार्ड जारी करता है?
Ans. IGNOU आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है।