प्रिय उम्मीदवारों,
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II / एग्जीक्यूटिव (आईबी एसीआईओ ग्रेड- II / एग्जीक्यूटिव) के रिक्त 2000 पदों की भर्ती के लिए आईबी एसीआईओ 18 से 20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। IB ACIO ग्रेड- II / कार्यकारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक प्रीमियम नौकरी का अवसर माना जाता है। यह जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप ‘सी’ (नॉन-गजेटेड, नॉनमिस्टरल) की पोस्ट है।
IB ACIO Exam Analysis: 18th Feb 2021 Shift 1 : Read Detailed IB Exam Analysis
Adda247 आपको IB ACIO के मेमोरी बेस्ड पेपर प्रदान कर रहा है। यह practice में आपकी मदद करेगा और परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मदद करेगा। मेमोरी बेस्ड पेपर उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए विषयों और परीक्षा के पैटर्न को जानने में मदद करेगा।
Click here to buy now the IB ACIO Memory Based Paper
IB ACIO Admit Card 2021 Out: Check Exam Time And Shift
1500+ Important Questions For IB ACIO Exam: Free PDF | Download Now