Latest SSC jobs   »   HSSC कैलेण्डर 2021: सब-इन्स्पेक्टर पुरुष महिला...   »   हरियाणा पुरुष सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट

HSSC Sub-Inspector (Male) Result Out : यहाँ से करें हरियाणा पुरुष सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट की जाँच

HSSC Sub-Inspector (Male) Result Out : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) का रिजल्ट(HSSC Male Sub-Inspector Result) आधिकारिक वेबसाइट यानी hssc.gov.in पर जारी किया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर और 13 अक्टूबर 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस राउंड को पास करने वाले उम्मीदवारों को पीएसटी राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जो अक्टूबर 2021 में आयोजित होने की संभावना है। हरियाणा पुलिस ने पुरुष सब इंस्पेक्टर के 400 रिक्त पदों के लिए भर्ती नोटिस जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए पीडीएफ से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने की प्रक्रिया नीचे दी गयी हैं। आप नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट रिजल्ट का pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to check HSSC Sub-Inspector (Male) Result 2021?)

  • उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन में जाएं।
  • अब, ‘Result of Written examination (Knowledge Test) and notice to candidates for PST (Physical Screening Test) for the post of Sub Inspector (Male) Category No. 01.’ पर क्लिक करें।
  • सीधे अपने HSSC SI Result 2021 की जांच करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
    इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगा।
    अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसे स्क्रॉल करें।

हरियाणा पुलिस एसआई फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (Haryana Police SI Male Physical Measurement Test)

Height Chest
  • 170 Centimetre General Category
  • 168 Centimetre for eligible
    reserve Categories as per latest Government Reservation Policy
    applicable at the time of Advertisement/Corrigendum
    as the case may be.
  • 83 Centimetre un-expanded minimum
    with the expansion of 04 Centimetre
    (minimum) onwards
  • 81 Centimetre un-expanded minimum
    with the expansion of 04 Centimetre
    (minimum) onwards for eligible reserve Categories as per the latest Government Reservation Policy applicable at the time of Advertisement/Corrigendum as the case may be.

हरियाणा एसआई भर्ती: चयन प्रक्रिया (Haryana SI Recruitment: Selection Process)

चयन निम्नलिखित पर आधारित होगा:

  • Written test
  • Physical Screening Test
  • Physical Measurement Test

You may also like to read this:

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *