Latest SSC jobs   »   HSSC पटवारी भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता,...

HSSC पटवारी भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान चेक कीजिए

HSSC पटवारी भर्ती 2020: HSSC पटवारी के अभ्यर्थी अब ऑनलाइन लिंक के माध्यम से 588 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते है, जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फिर से शुरू किया गया है; प्रारंभ में आवेदन की प्रक्रिया अगस्त 2019 में शुरू हुई थी, और परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी। वे अभ्यर्थी, जिनसे यह अवसर पहले छूट गया था, वे पटवारी भर्ती के लिए 17 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं, और अपने आवदेन शुल्क का भुगतान 5 मार्च तक कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि अभी घोषित  होने वाली है।

HSSC पटवारी भर्ती2020:- शैक्षणिक योग्यता – पटवारी के पद के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक मापदंड रखे गए है:- अभ्यर्थी:-

  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष कोर्स पूरा किया हो।
  •  हिंदी/संस्कृत/उर्दू विषय की पढाई मैट्रिक या उच्च शिक्षा के दौरान तक किया हो, और
  • अपेंडिक्स F में दिए गए सिलेबस के आधार पर, अपेंडिक्स E में दिए गए पटवारी परीक्षा को उतीर्ण किया हो तथा पटवार विद्यालय में कम से कम एक वर्ष तक पढ़ा हो और परीक्षा को उतीर्ण करने के बाद निदेशक द्वारा निर्दिष्ट ऐसे क्षेत्र में छह माह के प्रैक्टिकल कार्य का ट्रेनिंग किया हो।

HSSC पटवारी भर्ती 2019-20: 588 रिक्तियां; ऑनलाइन आवेदन का लिंक

HSSC पटवारी भर्ती 2020:- आयु सीमा – HSSC ने यह अनिवार्य किया है कि पटवारी भर्ती के लिए  अभ्यर्थी कम से कम 17 वर्ष का हो। अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। हालाँकि हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी गयी है:-

  • अनुसूचित जाति(SC), पिछड़ा वर्ग (A) और  पिछड़ा वर्ग (B) के अभ्यर्थियों के लिए, हरियाणा सरकार के निदेशानुसार  अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है।
  •  PwD समान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गयी है; और PwD अनुसूचित जाति और PwD पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी गयी है।
  • पूर्व सैनिक अभ्यर्थी के लिए,  मिलिट्री सेवा करने के बाद के 3 वर्ष तक की आनुमति दी गयी है।
  •   विधवा, क़ानूनी रूप से अलग रहने वाली महिला, तलाकशुदा,परित्यक्त स्त्री और अविवाहित महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष है।

HSSC पटवारी भर्ती 2020 आवेदन शुल्क:-

Sr. No Category of Post General SC/ BC Candidates of Haryana State Only
Male Female Non Resident
of Haryana
Female Resident of Haryana Male Female
1 Cat No. 1 Rs 100 Rs 50 Rs 25 Rs 13
2 Physically Handicapped/ Ex-Servicemen Of Haryana No Charge


HSSC पटवारी भर्ती 2020 वेतनमान –
HSSC पटवारी के लिए, वेतनमान 5200-20200रु.+ 2400 ग्रेड पे है।

 HSSC पटवारी भर्ती 2020 के पदों का विवरण:-

पटवारी को  हरियाणा के लेंड रिकॉर्ड विभाग में नियुक्त किया जाएगा। यहाँ पर 588 रिक्तियां है, जिसे विभिन्न वर्गों में बांटा गया है:-

Category Vacancy
General 254
Scheduled Castes 104
Backward Classes – A 100
Backward Classes – B 70
Economically Weaker Section 60


HSSC पटवारी भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया
– भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में होगी।

  1. लिखित परीक्षा  – यह 90 अंक का होगा; जिसमें 75 % – सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषय के होंगे; और शेष 25% अंक,  हरियाणा के  इतिहास, करंट अफेयर, साहित्य, भूगोल, नागरिकशास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति, आदि के होंगे।
  2. सामाजिक-आर्थिक मापदंड और अनुभव – अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया में अधिकतम 10 अंक हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित आधार पर दिए जाएंगे।

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published.