प्रिय उम्मीदवारों,
RRB NTPC ने लगभग 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को 7वें चरण यानी पहले चरण के चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) के अंतिम चरण की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। आरआरबी पहले ही 6 चरणों की परीक्षा आयोजित कर चुका है। चूंकि परीक्षा के लिए केवल कुछ दिन शेष हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें अपनी तैयारी एक बेहतर स्ट्रेटजी के साथ करनी चाहिए। हम आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 और स्टेज -2 परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए रेलवे परीक्षा 2021 के लिए 30 GA के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से solution के साथ 30 प्रश्न पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। मॉक आपको खुद को तैयार करने में मदद करेगा और आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करेगा।
RRB NTPC 2021: GA 30 Question Pdf | Click Here To Download Questions PDF
RRB NPTC 2021: GA 30 Question Pdf | Click Here To Download Solutions PDF
RRB NTPC Mocks Marathon | 21 Days | 21 Previous Year Mocks
RRB NTPC 21 Days Revision Plan: Daily Topic-wise Quizzes