Latest SSC jobs   »   FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2019 जारी

FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2019 जारी

FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि  2019

प्रिय उम्मीदवारों,

FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2019 आउट: FCI (भारतीय खाद्य निगम), ने FCI प्रबंधक भर्ती के लिए, अर्थात् जनरल, डिपो, तकनीकी, मूवमेंट, लेखा, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, और हिंदी में एफसीआई के विभिन्न क्षेत्र में कुल 330 रिक्तियां जारी की हैं। FCI प्रबंधक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और चरण I परीक्षा 28 नवंबर 2019 को आयोजित की जानी है। FCI में प्रबंधक के रूप में कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम लक्ष्य के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2019 के लिए आधिकारिक सूचना देखें।

Check official notice for FCI Manager Exam date 2019

FCI प्रबंधक चरण I परीक्षा पैटर्न 2019

FCI प्रबंधक चरण, I परीक्षा 28 नवंबर 2019 को निर्धारित है, उम्मीदवारों को चरण I परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानना चाहिए। चरण I ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा संरचना इस प्रकार है: –

S. No. Name of the Test No. Of Questions Max. Marks Duration
(Minutes)
Version
1 English Language 30 30 20 min English
2 Reasoning Ability 35 35 20 min Bilingual
3 Numerical Aptitude 35 35 20 min Bilingual
Total 100 100 60 min

 

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुवैकल्पीय प्रश्न) होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न समान 01 (एक) अंक का होगा।
  • उस प्रश्न को आवंटित किये गये अंक के एक-चौथाई (1/4) का नकारात्मक अंकन होगा।
  • चरण- I में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट रैंकिंग में नहीं माना जाएगा।

Check FCI Manager Exam Pattern in detail
Check FCI Manager Syllabus in detail

Register Now To Get Free Study Material For FCI Manager 2019 Exam

FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2019 जारी_50.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *