Latest SSC jobs   »   EPFO SSA फेज 3 स्किल टेस्ट...

EPFO SSA फेज 3 स्किल टेस्ट परीक्षा: आधिकारिक सूचना देखें

EPFO SSA फेज 3 स्किल टेस्ट परीक्षा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 14 नवंबर 2019 को सामाजिक सुरक्षा सहायक परीक्षा आयोजित की थी। 2189 रिक्तियों के लिए EPFO SSA का परिणाम फरवरी में जारी किया गया था, जिसके बाद उम्मीदवारों कौशल परीक्षा के लिए योग्य हुए। फेज 3 की परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख अर्थात्: कंप्यूटर आधारित कौशल परीक्षा के बारे में शीघ्र ही छात्रों को सूचित कर दी जाएगी। महामारी के कारण स्किल टेस्ट की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट @ epfindia.gov.in से जुड़े रहें।

फेज III – कंप्यूटर स्किल टेस्ट (कंप्यूटर डाटा एंट्री टेस्ट)

डेटा एंट्री कार्य के लिए गति और सटीकता का मूल्यांकन करने के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना आवश्यक होगा। कौशल परीक्षण के लिए न्यूनतम आवश्यकता प्रति घंटे 5000 की डिप्रेशन है। स्किल टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
नोट:-
1. कंप्यूटर स्किल टेस्ट, क्वालीफाइंग होगा। इसमें प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

EPFO SSA वेतनमान:

7वें वेतन आयोग के अंतर्गत 25,500रु. एंट्री पे के साथ लेवल- 4 पे मेट्रिक्स (सिविलियन कर्मचारी) (ग्रेड-C)। वेतन के अलावा, वे समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार अन्य भत्ते के लिए भी पात्र होंगे।

EPFO Social Security Assistant | Salary & Job Profile

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *