Q1. निम्नलिखित में से विषम विकल्प का चयन कीजिये
(a) ऊन
(b) पंख
(c) बाल
(d) घास
Q2. निम्नलिखित में से विषम विकल्प का चयन कीजिये
(a) खेल : मैदान
(b) सिनेमा : पर्दा
(c) नाटक : मंच
(d) रबड़: मिटाना
Q3. निम्नलिखित में से विषम विकल्प का चयन कीजिये
(a) 32 – 41
(b) 62 – 44
(c) 46 – 28
(d) 33 – 56
Q4. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन कीजिये जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) EDHG
(b) LKON
(c) UVWX
(d) QPTS
Q5. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन कीजिये जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q6. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये
(a) 31
(b) 23
(c) 25
(d) 19
Q7. यदि + का अर्थ ‘भाग’ करना है, × का अर्थ जोड़ना है, – का अर्थ ‘गुणा’ करना है और ÷ का अर्थ घटाना है, तो निम्न में से कौन सा समीकरण सही है?
Q8. एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q9. यदि रेखा MN पर एक दर्पण रखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर चित्र प्रश्न्चित्र कि सही छवि होगी?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q10. निम्नलिखित आरेख उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जो गायक, नृतक और कवि हैं; आरेख को ध्यानपूर्वक पढ़े और उस क्षेत्र को पहचानें जो उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जो कवि और गायक दोनों है लेकिन नृतक नहीं हैं|
(a) P + T + S
(b) T
(c) T + U + R + S
(d) P + T + U + S
SOLUTIONS
S1. Ans. (d);
Sol. Except Grass, all others can be obtained from animals.
S2. Ans. (d);
Sol. Except option ‘d’, 2nd term is the place were 1st is shown/performed.
S3. Ans. (d);
Sol. In all other options, digit sum of one term is equal to other.
S4. Ans. (c);
Sol. Except ‘c’, the pattern in other is –1, +4, –1
S5. Ans. (d);
Sol. Except ‘d’ in all other there are two intersecting quadrilaterals.
S6. Ans. (a);
Sol. (5 + 8 + 6 + 12) = 31
S7. Ans. (d);
Sol.
S8. Ans. (b);
S9. Ans. (c);
S10. Ans. (b);
You may also like to read: