FSSAI विभिन्न पदों अर्थात टेक्नीकल ऑफिसर, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर(central food safety officer) अर्थात् केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य विश्लेषक(Food Analyst), उप प्रबंधक(Deputy manager) आदि की भर्ती करने जा रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण(Food Safety and Standards Authority of India) ने कुल 254 रिक्तियां जारी की हैं। उम्मीदवारों को अब FSSAI परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
इस परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद करने के लिए Adda247 FSSAI CFSO (सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर) और टेक्नीकल ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट के लिए कॉम्प्रीहेन्सिव गाइड प्रदान कर रहा है। इसमें ई-बुक्स शामिल होंगी जो सफलता के लिए आपकी तैयारी में मदद करेंगी।
अब आप Adda247 Publications के A Comprehensive Guide For FSSAI Personal Assistant 2021 से FSSAI पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2021 के जनरल इंटेलीजेन्स, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर साक्षरता और सामान्य जागरूकता का अध्ययन कर सकते हैं।
इस कोर्स की खास बातें:
- 3000+ Questions with Detailed Solutions
- The concept with Detailed Approach
- English Medium