Home   »   विभिन्न पदों के लिए DMRC Admit...

विभिन्न पदों के लिए DMRC Admit Card 2020 जारी: अभी डाउनलोड करें

DMRC Admit Card 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा 17 से 21 , 23 और 26 फरवरी को होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे प्रदान किया गया है. उम्मीदवारों को 3 फरवरी 2020 तक आवेदन किए गए पदों के लिए जारी एडमिट कार्ड ऑफिशियल साईट @delhimetrorail.com से अवश्य डाउनलोड कर लेने चाहिए.

ऑफिशियल PDF में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए अस्थायी अनुसूची नीचे दी गई है. विभिन्न पदों के लिए कुल 1493 रिक्तियों को जारी किया गया था, जिसमें असिस्टेंट मेनेजर, जूनियर इंजिनियर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आपको अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

DMRC परीक्षा अनुसूची वाले ऑफिशियल PDF के लिए यहां क्लिक करें

DMRC एडमिट कार्ड 2020 के लिए यहां क्लिक करें

DMRC एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें?

  1. DMRC की ऑफिशियल साइट delhimetrorail.com पर जाएं.
  2. करियर सेक्शन में जाएं.
  3. “Applicant login” पर क्लिक करें.
  4. उम्मीदवार अपनी id और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  5. सबमिट पर क्लिक करें.
  6. हॉल टिकट सेक्शन पर जाएं.
  7. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा पैटर्न: सभी पदों के लिए
पेपर-I और पेपर-II
नोट: पदों के लिए पेपर- I और पेपर- II एक ही दिन एक ही केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे।
PART-I
Topics No. Of Questions Total Marks Duration
General Awareness 120 Questions 120 1.5 hrs
General Intelligence & Reasoning
Quantitative Aptitude
Knowledge of the discipline/trade
PART-II
General English 60 Questions 60 45 minutes

 

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1/3 नकारात्मक अंकन है.
  • उम्मीदवारों को पेपर- I और पेपर- II को अलग-अलग उत्तीर्ण करना होगा.
  • नोर्मलाईजेशन की जाएगी.
 मेनटेनर-इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और फिटर के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा पैटर्न
Paper-I
Topics No. Of Questions Total Marks Duration
General Awareness 120 Questions 120 1.5 hrs
General Intelligence & Reasoning
General English
Knowledge of the discipline/trade

 

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन है.
  • CBT जहां एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित किया जाना है, वहां नोर्मलाईजेशन की जाएगी.

Sharing is caring!

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *