Latest SSC jobs   »   यहाँ देखें 1 मार्च के दिल्ली...

यहाँ देखें 1 मार्च के दिल्ली वनरक्षक की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न(Delhi Forest Guard Exam: Questions asked on 1st March)

वन और वन्यजीव विभाग, दिल्ली कुल 211 रिक्तियों के लिए फ़ॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा आयोजित कर रहा हैं। परीक्षा पहले अप्रैल 2020 में निर्धारित की गई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब, दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 1 से 7 मार्च 2021 तक आयोजित की जा रही हैं। शारीरिक परीक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस लेख में दिल्ली वन रक्षक परीक्षा के 1 मार्च 2021 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न लेकर आयें हैं।

दिल्ली वन रक्षक परीक्षा पैटर्न(Delhi Forest Guard Exam Pattern)

दिल्ली वन रक्षक परीक्षा पैटर्न में 40 अंकों के 40 प्रश्नों के साथ 5 खंड होते हैं। आपको पेपर को attempt करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रत्येक प्रश्न में 01 अंक हैं और गलत उत्तर / बहु उत्तर के लिए 0.25 (नकारात्मक अंकन) का जुर्माना होगा। इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं:

Post Subjects Marks/Questions Duration
Forest Guard General Intelligence +
Reasoning
40 marks/40 questions 2 hours
General Awareness 40 marks/40  questions
Quantitative Aptitude 40 marks/40 questions
English Language &
Comprehension
40 marks/40 questions
Hindi Language &
Comprehension
40 marks/40 questions
Total 200 marks /200 Questions

परीक्षा में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्न निम्नलिखित हैं :

  • सेबी की स्थापना कब हुई? Ans: 12 अप्रैल 1992
  • चंपारण आंदोलन की तारीख हैं? उत्तर: 10 अप्रैल 1917
  • कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष कौन हैं? उत्तर: प्रमोद अग्रवाल
  • निम्नलिखित में से किसे भारत का मिनी संविधान कहा जाता है?
  • भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा हैं- अनुच्छेद -32
  • मोल _____की इकाई है? उत्तर: पदार्थ की मात्रा
  • कार्टोसैट – 3 सैटेलाइट का मिशन लाइफ(Cartosat – 3 Satellite’s mission life)?
  • एककोशिकीय जीव से संबंधित प्रश्न आया था?
  • भारत का सबसे बड़ा दून कौन सा है(Which is the largest Dun in India?)?- देहरादून
  • पांच बार की world amateur boxing champion कौन है? Ans: मैरी कॉम
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा बनाई गई COVID-19 वैक्सीन हैं? Ans: COVAXIN
  • प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के विचार कहाँ से लिए गए हैं? Ans: फ्रांसीसी क्रांति
  • विश्व के टाइफाइड के प्रथम टीके से संबंधित प्रश्न?
  • घर में प्रदूषण से संबंधित गैस हैं ?
  • निम्नलिखित में से कौन सा एक संघीय देश(federal country) नहीं है? Ans: भारत
  • राष्ट्रमंडल शूटिंग और तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 में कहाँ आयोजित किया जाएगा? Ans: चंडीगढ़
  • अनुच्छेद 338 पर आधारित एक प्रश्न आया था?

Preparing for SSC Exams in 2020-21? Register now to get free study material 

SSC CGL 2020 CAPSULE General Awareness And General Science: Free PDF | Download Now

Click here for best SSC CGL mock tests, video course, live batches, books or eBooks

यहाँ देखें 1 मार्च के दिल्ली वनरक्षक की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न(Delhi Forest Guard Exam: Questions asked on 1st March)_50.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *