DDA Patwari Final Selection List Released : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 637 रिक्त पदों की भर्ती के लिए DDA पटवारी फाइनल सलेक्शन लिस्ट जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, योजना सहायक, एसओ, वास्तुकला सहायक, सर्वेक्षक, आशुलिपिक, पटवारी, सचिवालय सहायक की भर्ती होनी हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 29 मई 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर DDA पटवारी स्टेज 2 रिजल्ट 2021 की घोषणा की है। DDA पटवारी परीक्षा 2021 का स्टेज- I के 5, 6, 11 और 12 नवंबर 2020 को वहीं स्टेज- 2 परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की गई थी।
बोर्ड ने सीधी भर्ती 2020 के तहत पटवारी (पोस्ट कोड 11) के पद के लिए फाइनल मेरिट-वाइज सलेक्शन लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ में रोल नंबर, नाम एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर, कैटेगरी और 200 में से फाइनल स्कोर शामिल है। इसके लिए दस्तावेज़ सत्यापन 1 और 2 जुलाई 2021 को किया गया है। उपस्थित उम्मीदवारों के रिजल्ट देखने के लिए pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
10 जून 2021 को, आयोग ने शॉर्ट नोटिस पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए प्रत्येक श्रेणी के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कट-ऑफ अंक और उम्मीदवारों का समुदाय-वार विवरण जारी किया था।
डीडीए पटवारी परीक्षा: महत्वपूर्ण तिथियां(DDA Patwari Exam: Important Dates):
Activity | Dates |
Starting date to Apply Online |
01-04-2020 |
Last date to Apply Online | 15-05-2020 |
Last date for the Online Application Fee | 20-05-2020 |
Date for Computer Based Test (Except Stenographer) Post | 05, 06, 08, 09 to 12-11-2020 |
Date of Stage-II & III Exam for S. No.12 | 21-12-2020 |
DDA Patwari Stage II Result | 29th May 2021 |
DDA Patwari S. No.11 Document Verification | 1st and 2nd July 2021 |
DDA Patwari Final List S. No.11 | 14th July 2021 |
DDA पटवारी फाइनल सलेक्शन लिस्ट डाउनलोड का लिंक(DDA Patwari Final Selection List Download):
डीडीए पटवारी फाइनल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Click here to download the DDA Patwari Final Selection List
You may also like to read this: