Home   »   SSC CGL परीक्षा के लिए करेंट...

SSC CGL परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न : 25 फरवरी 2020

Q1. दिल्ली विधानसभा 2020 का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) रवीन्द्र नाथ महतो
(b) राम निवास गोयल
(c) राजेश पाटनकर
(d) राजीव बिंदल

Q2. जल्लीकट्टू को किस राज्य से बुल टैमिंग इवेंट के रूप में जाना जाता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक

Q3. UNICEF ने अनुमान लगाया कि भारत में स्वच्छता में निवेश ________ है
यूनिसेफ ने भारत में स्वच्छता में निवेश
(a)300 प्रतिशत रिटर्न
(b) 350 प्रतिशत रिटर्न
(c)400 प्रतिशत रिटर्न
(d)150 प्रतिशत रिटर्न

Q4. वस्तु और सेवाओं में अमेरिकी-भारत का व्यापार 1999-2018 के दौरान $16 बिलियन से _____ तक एक स्थिर क्लिप में बढ़ा है।
(a) )$242- बिलियन
(b)$142- बिलियन
(c) )$129- बिलियन
(d) )$192- बिलियन

Q5. M-STRIPES को ____________ से संबंधित समाचार में देखा जाता है
(a) हाथियों के लिए निगरानी प्रणाली
(b) राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा
(c) बाघों के लिए निगरानी प्रणाली
(d) जंगली जीवों का प्रजनन