राजस्थान पुलिस SI(सब इंस्पेक्टर) और प्लाटून कमांडर की वैकेंसी राजस्थान पुलिस का हिस्सा बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है क्योंकि हर साल इसके लिए बम्पर वैकेंसी निकाली जाती हैं। राजस्थान सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडो की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। आयोग ने बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली हैं। पुलिस बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। चूँकि परीक्षा की तारीखें जारी की जा चुकी हैं जो 4 सितंबर 2021 को आयोजित होनी हैं।
हमने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए RAJASTHAN Sub-Inspector & Platoon Commander Target 4th Sept 2021 | Complete Bilingual | Live Classes लॉन्च किया है| लाइव क्लास 150 घंटे की होगी। यह पैकेज डबल वैलिडिटी कैंपेन का एक हिस्सा है – ऑफ़र प्रोमो अवधि की समाप्ति तक मान्य है!
RAJASTHAN Sub-Inspector & Platoon Commander 2021 Complete Batch
Batch Start: 5th July 2021
Slot 1 : 8 :00 AM to 10 :00 AM
Slot 2: 8:00 PM to 9:00 PM
Language: Bilingual
Class Days: 6 Days in a Week (Mon-Sat)
कोर्स की मुख्य बातें:
- 150+ घंटे की इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस
- एक्सपर्ट फैकल्टी का Counseling Session
- शीघ्र रिविजन के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो 24/7 उपलब्ध
- एक्सपर्ट के साथ अनलिमिटेड डाउट क्लियर करने का मौका
- परीक्षा कैसे एटेम्पट करें पर Strategy session
- एक्सपर्ट से तैयारी के टिप्स प्राप्त करने और टाइम मैनेज करने के टिप्स जानने का मौका।
इस परीक्षा के अनुसार सभी विस्तृत सिलेबस को कवर किया जायेगा। क्लास द्विभाषी यानी हिंदी और अंग्रेजी में होंगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।