Latest SSC jobs   »   CGPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट 2020...

CGPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 घोषित: डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक

CGPSC स्टेट सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट 2020

CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परिणाम 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 242 रिक्तियों के लिए मेंस परीक्षा के लिए 3,617 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं और यदि वे मुख्य के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

CGPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2020

CGPSC State Service Examination 2019
Organization Name Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC)
Post Name State Service Prelims Exam
No of Vacancies 242 (Earlier 199 Vacancies*)
Prelims Exam Date 9th February 2020
Result Release Date 12th June 2020
Selection Process
  • Preliminary exam
  • Mains examination
  • Interview
Job Location Chhattisgarh
Official Site psc.cg.gov.in

 

Click here to download CGPSC Result PDF

अपने CGPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 चेक कैसे करें?

CGPSC 2020 के प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट निम्नलिखित प्रकार से चेक करें:

  1. ऊपर दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।
  2. PDF खोलकर, Ctrl + F दबाएँ।
  3. अपना नाम या रोल नंबर टाइप करें और एंटर दबाएं
  4. यदि आपने परीक्षा उत्तीर्ण की है तो नाम या रोल नंबर हाइलाइट हो जाएगा।
  5. पीडीएफ को डाउनलोड/प्रिंट दबाकर पीडीएफ सेव करें।

CGPSC मेंस परीक्षा 2020

परीक्षा का प्रकार: वर्णनात्मक

Name of Question Paper Marks
Paper I – Language 200
Paper II – Essay 200
Paper III – History, Constitution and Public Administration 200
Paper IV – Science, Technology and Environment 200
Paper V – Economics and Geography 200
Paper VI – Mathematics and Logical Ability 200
Paper VII – Philosophy and Sociology 200
Total Marks 1400
Interview / Personality Test 150
Grand Total Marks 1550

 

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *