Home   »   BSF कांस्टेबल रिजल्ट 2020: BSF कॉन्स्टेबल...

BSF कांस्टेबल रिजल्ट 2020: BSF कॉन्स्टेबल टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहाँ से रिजल्ट करें डाउनलोड

BSF कांस्टेबल रिजल्ट 2020: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ bsf.nic.in पर कांस्टेबल(टेक्नीशियन) SMT WKSP के पद के रिजल्ट की घोषणा की है। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंटेशन, प्रैक्टिकल और मेडिकल एग्जाम के आधार पर तैयार की गई है। उम्मीदवारों को 04 अगस्त 2019 को सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और 21 अक्टूबर 2019 से आयोजित दूसरे चरण की परीक्षाओं जैसे PST, PET, डॉक्यूमेंटेशन, प्रैक्टिकल और मेडिकल परीक्षा के आधार पर BSF में SMT WKSP में कांस्टेबल(टेक्नीशियन) के पद पर नियुक्ति के लिए मेरिट में प्रोविजनली सफल घोषित किया गया है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 04-08-2019 को आयोजित कांस्टेबल टेक्नीशियन/ ट्रेड्समेन की लिखित परीक्षा और 21-10-2019 को आयोजित फेज एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कांस्टेबल टेक्नीशियन परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीचे रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

Click Here To Download The Result PDF

BSF कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स

BSF ने कांस्टेबल पदों के विभिन्न ट्रेडों के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार नीचे दी गयी सारणी से BSF कांस्टेबल कट-ऑफ चेक कर सकते हैं।

Trade UR SC ST OBC
Constable Vehicle Mechanic 71 67 65
-Constable Auto Electrician 54 44 50
Constable Welder 50 46
Constable Upholster 46 40 48
Constable Turner 63 54 50
Constable Carpenter 49 46 40
Constable Store Keeper 60 50 45 60
Constable Painter 58 56 48 57
Constable Vulcanize Or Operator Tyre Repair Plant 50 37
Constable Fitter 55 53
Constable Black Smith or Tim Smith 36

BSF कांस्टेबल रिजल्ट 2020 कैसे चेक करें:

  • BSF की आधिकारिक वेबसाइट @ bsf.nic.in पर जाएं या ऊपर दिए गए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर, कांस्टेबल टेक्नीशियन परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड लिंक सर्च करें।
  • अब “Sign in Button” पर क्लिक करें
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

Click Here To Visit Official Website

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *