Latest SSC jobs   »   BPSC बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती...   »   BPSC CDPO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

BPSC CDPO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस: यहाँ देखें

बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार समाज कल्याण विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के रिक्त 55 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2021 है। BPSC ने CDPO गृह विज्ञान की परीक्षा का सिलेबस जारी किया है। किसी भी परीक्षा में उपस्थित होने से पहले सिलेबस के बारे में विस्तार से जानना महत्वपूर्ण है। इस लेख में, हम आपको BPSC अधिसूचना के अनुसार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

BPSC 67th Notification 2021@bpsc.bih.nic.in इस पर जल्द होगा जारी : जानिए क्या हैं इसकी पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी

BPSC CDPO: Important Dates(महत्वपूर्ण तिथियाँ)

Activity Date
Online registration begins 5th March 2021
Last day to apply online 1st April 2021
Exam Date To be notified soon

BPSC CDPO Selection Process: चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा(Main Exam)
  • साक्षात्कार(Interview)

BPSC CDPO: चयन प्रक्रिया(Selection Procedure)

  • उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी, जिसके बाद साक्षात्कार होगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। यह ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा।
  • मुख्य परीक्षा 300 अंकों की 3 घंटे की परीक्षा होगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को एक विषय चुनना है।
  • इसके बाद साक्षात्कार 120 अंक के होंगे।
  • उम्मीदवारों का चयन उनके कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।
BPSC Child Development Project Officer Recruitment 2021

BPSC CDPO: परीक्षा पैटर्न(Exam Pattern)

 प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Exam)  मुख्य परीक्षा(Mains Exam)
  • परीक्षा Objective होगी।
  • प्रश्न Multiple Choice Questions के रूप में होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • इस परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 150 होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा के लिए आवंटित समय 2 घंटा होगा।
  • Negative Marking के बारे में कोई जानकारी BPSC के आधिकारिक विभाग द्वारा प्रदान नहीं की गयी है।
  • यह परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप की होगी।
  • इस एग्जाम में 4 पेपर होंगे।
  • प्रत्येक पेपर 300 मार्क्स का होगा (सामान्य हिंदी पेपर को छोड़कर जो 100 मार्क्स का होगा)।
  • लिखित परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 1000 अंक होंगे।
  • प्रत्येक पेपर के लिए आवंटित समय 3 घंटे का होगा।

BPSC CDPO प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस(Preliminary Exam Syllabus)

  • प्रीलिम्स में सामान्य ज्ञान शामिल होगा।
  • इसमें बिहार राज्य की जानकारी आपेक्षित होगी।
  • परीक्षा 150 अंकों के साथ 2 घंटे की होगी।

सामान्य ज्ञान का सिलेबस(General Knowledge Syllabus)

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • विश्व भूगोल
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य अध्ययन

BPSC CDPO मेन्स परीक्षा सिलेबस 2021(BPSC CDPO Mains Exam Syllabus 2021)

Paper Name Marks Subjects
General Hindi 100 Marks 3 Hours
General Studies Paper 1 300 Marks 3 Hours
General Studies Paper 2 300 Marks 3 Hours
Optional Subject 300 Marks 3 Hours
Total 1000 Marks 12 Hours

बीपीएससी सीडीपीओ के मेन्स परीक्षा का विस्तृत सिलेबस, उम्मीदवार बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Click here to download the Official PDF of the BPSC Syllabus.

BPSC CDPO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस: यहाँ देखें_50.1

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *