Home   »   BIS भर्ती 2020: टेक्निकल असिस्टेंट और...

BIS भर्ती 2020: टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्नीशियन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन

BIS Recruitment 2020: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने  टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्नीशियन के 50 रिक्तियों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र अभ्यर्थी, ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफिसियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। BIS भर्ती 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2020 है।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले , खाद्य और सार्वजनिक  वितरण मंत्रालय(उपभोक्ता मामलों का विभाग) के अंतर्गत आता है। यह नोटिफिकेशन, BIS  मुख्यालय, नई दिल्ली और  देश में स्थित अन्य BIS में कर्मचारियों की भर्ती के लिए जारी की गयी है। अभ्यर्थी, इस पोस्ट में दिए गए पात्रता के मापदंड, रिक्ति, योग्यता, चयन प्रकिया को देख सकते हैं और BIS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BIS भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

अभ्यर्थी को अंतिम तिथि अर्थात्:-8 मार्च  2020 से पहले  आवेदन करना हैं।

  • आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि: 17 फरवरी 2020
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 08 मार्च 2020
  • आवेदन के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (ऑनलाइन): 08 मार्च 2020
  •  ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  जारी होने की तिथि : 23 मार्च 2020 (संभावित)
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 29 मार्च 2020 (संभावित)
  • ऑनलाइन परीक्षा परिणाम की तिथि : 21 अप्रैल 2020 (संभावित)

BIS भर्ती 2020: रिक्तियों का वितरण 

BIS द्वारा जारी पदों के लिए रिक्तियों का वर्गवार वितरण निम्नलिखित है:-

  • टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)-> 30 रिक्ति
  • सीनियर टेक्नीशियन-> 20 रिक्ति

BIS  2020:- शैक्षणिक योग्यता 

  • टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)
    (i) न्यूनतम 60% अंक के साथ  विज्ञान से स्नातक ( रसायन/ माइक्रो बायोलॉजी / भौतिकी / बायो-टेक्नोलॉजी/ फ़ूड टेक्नोलॉजी/ बायो-केमिस्ट्री/ इलेक्ट्रॉनिक्स में से एक मुख्य विषय के रूप में )  या
    (ii)न्यूनतम 60% अंक के साथ  मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल/ सिविल / केमिकल /इलेक्ट्रॉनिक/ फ़ूड- टेक्नोलॉजी/ मेटलर्जी  में 3 वर्ष का डिप्लोमा
  • सीनियर टेक्नीशियन
    (i)मैट्रिक या इसके समकक्ष
    (ii) नोटिफिकेशन में दिए गए क्षेत्रों में से किसी एक में  औधोगिक  प्रशिक्षण संस्थान का सर्टिफिकेट  और
    (iii) संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष के कार्य का अनुभव

BIS 2020:आयु सीमा 

टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष  तथा  सीनियर टेक्नीशियन के लिए आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

 टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्नीशियन का वेतन भत्ता 

  • टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)-> 7वे सीपीसी(CPC) के पेय मैट्रिक्स में पेय लेवल 6 के अनुसार देय
  • सीनियर टेक्नीशियन-> 7वे सीपीसी(CPC) के पेय मैट्रिक्स में पेय लेवल 4 के अनुसार देय

 BIS भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 

  • आवेदन शुक्ल  500रु. का भुगतान करना है
  •  SCs/STs/PWDs/ पूर्व-सैनिक  या महिला और BIS में कार्य कर रहे विभाग के अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं है
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य है

 टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्नीशियन के परीक्षा की रूपरेखा 

अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को  छोड़कर सभी परीक्षा दो भाषा अर्थात्:- अंग्रेजी और हिंदी में होंगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेंगे।

BIS भर्ती 2020: टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्नीशियन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन_50.1

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-

1.अभ्यर्थी केवल वांछित पद के लिए 17 फरवरी 2020 को 9 बजे पूर्वाहन से 8 मार्च 2020 को 6 बजे अपराहन तक आवेदन कर सकते हैं।

2. अभ्यर्थी को BIS  की वेबसाइट bis.gov.in  पर जाना है और “Career Opportunities”  के अंतर्गत “Recruitment Advt./Results” टैब पर क्लिक करना है, फिर “APPLY ONLINE” पर क्लिक करना है।

3.अभ्यर्थी को अपनी  फोटो और सिग्नेचर  को अपलोड करना है।

4.पेमेंट, डेबिट कार्ड((RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।

BIS भर्ती 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

 ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए   

BIS भर्ती 2020 के स्टडी मटेरियल  प्राप्त करने के लिए रजिस्टर कीजिए

Reasoning for SSC CGL | CHSL | NTPC 2020 | Best Trick for Counting Figures Reasoning

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *