Latest SSC jobs   »   असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: 451...

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: 451 रिक्तियां जारी; ऑनलाइन आवेदन करें

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल/गार्डमैन (ग्रेड- III) के कुल 451 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। उम्मीदवार 10 जून 2020 से कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल/गार्डमैन (ग्रेड- III) को 5600 रुपये ग्रेड पे के साथ 14,000- 60,500 / – रुपये के वेतनमान में नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स, निदेशालय असम के अंतर्गत भर्ती की जायेगी। इस पद के पात्रता मापदंड, वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण देखें।

Recruitment Assam Police Constable Recruitment 2020
Board State Level Police Recruitment Board, Assam
Post Constable /Guardsman (Grade-III)
Vacancies 451 posts
Pay Scale Rs. 14,000- 60,500/- with Grade pay of Rs 5600
Selection Process
  • Physical Efficiency Test
  • Written Test
Mode to Apply Online
Application submission From 10th June 2020
Official Website www.slprbassam.in

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं:

कार्यक्रम     तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 10-06-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30-06-2020
 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तिथि शीघ्र सूचित किया जायेगा
लिखित परीक्षा की तिथि शीघ्र सूचित किया जायेगा

 

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: रिक्तियां

कैटेगरी कुल
अनारक्षित (जनरल) 331
SC 43
ST(H) 28
ST(P) 49

 

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: पात्रता मापदंड

आयु सीमा:-

1 जनवरी 2020 को 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए (यानी उम्मीदवार 01.01.2002 को या उससे पहले और 01.01.1982 को या उसके बाद जन्मा होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता:-

  • H.S.L.C या दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से पास की हो।
  • अन्य योग्यता: होम गार्ड प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या NCC ‘A’ सर्टिफिकेट।

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाते हैं उन्हें शारीरिक मानक टेस्ट (PST) और शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी के बाद, चयनित उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लिखित परीक्षा पैटर्न:

  • लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न ओएमआर उत्तर पुस्तिका पर हल करने होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को आधा अंक मिलेगा।
  • प्रश्न, कक्षा IX और X के स्तर के होंगे। लिखित परीक्षा के लिए कुल अंक 50 होंगे।
  • नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • इसमें कवर किए जाने वाले विषय निम्नानुसार होंगे:
    I. Elementary Arithmetic
    II. General English
    III. Logical reasoning/ Mental ability
    IV. Assam’s History, Geography, Polity, Economy
    V. General Awareness/General Knowledge and current affairs
  • प्रत्येक जिले में एक ही दिन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा की तिथि नियत समय में अधिसूचित की जाएगी।

Click here to download official notification for Assam police constable recruitment

Click here to apply now

 

Sharing is caring!

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *