Home   »   APSC Forest Rangers परिणाम 2020: फाइनल...

APSC Forest Rangers परिणाम 2020: फाइनल मार्क्स और कट ऑफ चेक करें

APSC Forest Rangers Result 2020:  असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ apsc.nic.in पर पर्यावरण और वन विभाग के अंतर्गत असम वन सेवा में वन रेंजरों की भर्ती के अंतिम अंक और कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं। सभी उम्मीदवार जो फ़ॉरेस्ट रेंजर्स पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, अब अपने अंक और कट-ऑफ भी देख सकते हैं

APSC Forest Ranger Marks 2020

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने लिखित और अंतिम परीक्षा के लिए अंक जारी कर दिए हैं। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के साथ उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त श्रेणीवार कट-ऑफ अंक भी शामिल हैं। बोर्ड इस भर्ती के तहत फॉरेस्ट रेंजर्स के रूप में 50 उम्मीदवारों का चयन करेगा।

Click Here To Check Marks For Written Examination

Click Here To Check Marks Obtained In Written and Interview

APSC Forest Ranger Cut-Off

APSC ने अंतिम अंकों के साथ APSC फारेस्ट रेंजर परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी जारी किए। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कट ऑफ अंक देख सकते हैं

Click Here To Check The Cut Off

कैसे चेक करें?

  • असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @apsc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Latest Updates सेक्शन पर जाएं।
  • होम पेज पर प्रदान किये गए “Marks obtained for Forest Rangers in the Assam Forest Service under Environment & Forests Department, Assam” लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां उन्हें अपने login credentials जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि आदि प्रदान करनी होगी।
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • प्रिंट आउट लें और इसे save कर के रख लें।

Click Here To Visit Official Website of APSC

Sharing is caring!

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *