Home   »   इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO वैकेंसी 2021

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO वैकेंसी 2021

Allahabad High Court RO ARO Vacancy 2021 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय न्यायिक स्थापना में Review Officer (RO) और Assistant Review Officer (ARO) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए कुल 411 वैकेंसी निकाली गयी हैं। समीक्षा अधिकारी(Review Officer ) या सहायक समीक्षा अधिकारी(Assistant Review Officer) के पद के लिए या दोनों के लिए उम्मीदवार केवल “ऑनलाइन” आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 17 अगस्त 2021 से 16 सितंबर 2021 तक खुली रहेगी।

Allahabad High Court RO and ARO Recruitment 2021 Official Notification PDF

पोस्ट का नाम:-

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समीक्षा अधिकारी(Review Officer) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी(Assistant Review Officer )।

परीक्षा का नाम:-

समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021 एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2021(Review Officer Recruitment Examination-2021 & Assistant Review Officer Recruitment Examination-2021)

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO वैकेंसी का विवरण(Allahabad High Court RO ARO Vacancy Details):-

Post Pay Scale Total Vacancies
Review Officer Level-8: 47600-151100 (as per the 7th CPC) 46
Assistant Review Officer Level-7: 44900-142400 (as per the 7th CPC) 350

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO वैकेंसी आरक्षण

आरक्षण का लाभ यूपी राज्य के कानून या प्रासंगिक नियमों द्वारा मान्यता प्राप्त सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

Allahabad High Court RO ARO Vacancy Vertical Reservation:-

Category Percentage of Reservation No. of Posts for Review Officer No. of Posts for Assistant Review Officer
Scheduled Caste 21% 09 73
Scheduled Tribe 02% 00 07
Other Backward Classes 27% 12 94
Unreserved 25 176
Total 46 350

Allahabad High Court RO ARO Vacancy Horizontal Reservation:-

दिए गए Horizontal Reservation का लाभ Vertical Reservation में उल्लिखित सभी कैटेगरी पर लागू है।

Sub-Category Percentage of Reservation
Women 20%
Dependent of Freedom Fighter 02%
Ex-servicemen 05%
Physically Handicapped 03%
Sportsperson 01%

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO के पिछले साल की वैकेंसी

इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2018 में ARO के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसमें रिक्तियों की संख्या 277 थी। वहीं RO के लिए अधिसूचना 2019 में जारी की गई थी, जिसमें रिक्तियों की संख्या 132 थी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO ARO वैकेंसी 2021_30.1

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *