Home   »   AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: नर्सिंग...

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा स्थगित, रिक्तियां बढ़कर हुई 4271

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS), नई दिल्ली ने परीक्षा स्थगित करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। इससे पहले CBT, 1 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी। परीक्षा अब एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है और अब यह परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी।एम्स ने रिक्ति को 3,803 से बढ़ाकर 4,271 कर दिया है। AIIMS बठिंडा की वैकेंसी इसमें जुड़ी है। 
इससे पहले, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCAT) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की। सभी उम्मीदवार जो इच्छुक थे और आवश्यक योग्यता रखते थे, उन्हें 18 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे तक खुद को पंजीकृत करने की अनुमति दी गई थी। उम्मीदवार यहां रिक्ति विवरण, पात्रता, चयन मापदंड, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं।

Click Here To Download The Vacancy Added Notice

Click Here To Download The Exam Date Postponed Notice

Click Here To Download The Recruitment Notification

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 5 अगस्त 2020
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की अंतिम तिथि : 18 अगस्त 2020
  • परीक्षा तिथि: 1 सितम्बर 2020 8 सितम्बर 2020

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: रिक्ति

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए प्रारंभिक रिक्तियां 3803 रिक्तियां थी, जो अब बढ़कर 4,271 हो गयी है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

Institute UR OBC SC ST EWS PWBD Total
AIIMS New Delhi 270 154 79 35 59 67 597
AIIMS Bathinda (Recently Added) 181 122 68 34 15 18 468
AIIMS Bhopal
AIIMS Bhubaneswar 243 162 90 45 60 24 600
AIIMS Deogarh 62 40 22 11 15 150
AIIMS Gorakhpur 41 27 15 07 10 100
AIIMS Jodhpur 71 48 26 13 18 176
AIIMS Kalyani 243 162 90 45 60 24 600
AIIMS Mangalagiri 58 36 19 12 15 140
AIIMS Nagpur 41 27 15 07 10 100
AIIMS Patna 11 81 54 30 15 20 200
AIIMS Rae Bareli 239 161 89 45 60 594
AIIMS Raipur 81 57 36 19 53 10 246
AIIMS Rishikesh 44 38 112 65 41 300
AIIMS Telangana

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc.(ऑनर्स) नर्सिंग/ B.Sc. Nursing; या इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc. (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक B.Sc Nursing; या इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा या इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत। इस शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: आयु सीमा

भर्ती के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी)

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन 8 सितंबर 2020 को होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे(180 मिनट) होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्पों के साथ 200 MCQ, 200 अंक के होंगे। (विषय आधारित 180 MCQ तथा सामान्य ज्ञान और योग्यता से संबंधित 20 MCQ होंगे)
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • भर्ती परीक्षा का क्वालीफाइंग मार्क्स UR / EWS के लिए 50%, OBC के लिए 45% और SC & ST के लिए 40% होंगे।
  • PWBD को कैटेगरी के आलावा अतिरिक्त 5% की छूट दी जाएगी। इस प्रकार, PWBD के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स UR/EWS-PWBD, 45%; OBC-PWBD-40% और SC/ST-PWBD-35% होंगे।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: आवेदन शुल्क

  • जनरल/OBC अभ्यर्थी- Rs.1500/-
  • SC/ST/EWS अभ्यर्थी- Rs.1200/-
  • दिव्यांग को परीक्षा शुल्क भुगतान से छूट दी गयी है।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें

  1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या aiims.edu/en.html पर जाएं
  2. दायीं ओर दिए गए Registration button पर क्लिक करें।
  3. New User और Agree with the terms and conditions पर क्लिक करें।
  4. सभी आवश्यक विवरण भरें।
  5. परीक्षा केंद्र और माध्यम का चयन करें जिसे आप एम्स नर्सिंग अधिकारी परीक्षा 2020 के लिए चुनना चाहते हैं।
  6. शैक्षणिक योग्यता और पता दर्ज करें।
  7. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  8. अपना शुल्क डेबिट / क्रेडिट कार्ड / ई-चालान के माध्यम से अदा करें।
  9. सबमिट पर क्लिक करें और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

Click Here To Apply Online

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. वे कौन से पद हैं जिनके लिए AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती जारी की गई है?
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती केवल नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए है।

Q. AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कुल रिक्तियां कितनी है?
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की कुल 3803 रिक्तियां हैं, बठिंडा को जोड़ने पर यह 4,271 हो गयी है।

Q. AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती अधिसूचना कब जारी की गई थी?
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती अधिसूचना 05 अगस्त 2020 को जारी की गई थी।

Q. AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2020 थी।

Sharing is caring!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *